जागरण संवाददाता, हरदोई। दूसरी शादी करने के 40 दिन बाद सिपाही ने बुधवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। सिपाही बिजनौर जिले का रहने वाला था। एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पड़ोसियों से घटना के बारे में पूछताछ की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने को नमूने संकलित किए हैं। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
बिजनौर जिले के नजीबाबाद के ग्राम शाहपुर के गौरव प्रजापति 2020 बैच के सिपाही थी। हरदोई में न्यायालय सुरक्षा में तैनात थे। देहात कोतवाली के मुहल्ला प्रगतिनगर में किराए के कमरे में रहते थे। गुरुवार की सुबह दूधिए के आने पर पड़ोस के कमरे में रह रहे कमलेश ने गौरव को दूध लेने के लिए आवाज लगाई।
जवाब न आने पर कमलेश ने खिड़की से झांककर देखा तो पंखे में शव लटकता मिला। कमलेश ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते पर एएसपी पश्चिमी, सीओ सिटी, देहात कोतवाल हरिनाथ, न्यायालय सुरक्षा प्रभारी विनोद यादव मौके पर पहुंचे। कुंडी तोड़कर कमरे में पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की।
गौरव के मोबाइल को कब्जे में लिया है। पड़ोसी कमलेश का कहना है कि चार दिसंबर को गौरव ने दूसरी शादी की थी। जनवरी में इस मकान मेें रहने आए थे। रात में गौरव कमरे के अंदर किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसके बाद क्या ऐसा हुआ, गौरव ने यह कदम उठा लिया। इसके बारे में जानकारी नहीं है।
एएसपी ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्वजन को सूचना दे दी गई है। स्वजन के आने पर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था गौरव
पड़ोसी का कहना है कि बुधवार को गाैरव ओ-लेवल का प्रमाण पत्र लेकर आया था। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। किसी में फार्म भी डाला था,शायद उसकी परीक्षा भी थी। फिलहाल पुलिस घरेलू कलह व अन्य वजह की तलाश करने में जुटी है। |
|