प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण गोंडा। जिले की बदहाल हो चुकी पांच बड़ी सड़कों को चौड़ाकर उन्हें सुदृढ़ करने के लिए शासन से स्वीकृति मिली है। 116 किलोमीटर लंबी इन पांचों सड़कों के निर्माण पर तीन अरब नौ करोड़ 13 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसकी पहली किस्त के रूप में एक अरब 17 करोड़ 97 लाख रुपये शासन से मिल गए हैं। तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में 29 किलोमीटर लंबी बरईपारा महराजगंज रामपुर टेंगरहा धौरहरा दत्तनगर मार्ग पर 78 करोड़ 26 लाख खर्च किए जाएंगे, जिसके लिए 27 करोड़ 39 लाख रुपये मिल गए हैं।
गौरा में 16.20 किलोमीटर लंबे गौरा पांडेय परसा तिवारी घारीघाट अल्लीपुर गिन्नीनगर मार्ग पर 35 करोड़ 88 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसके लिए करीब 12 करोड़ 56 लाख रुपये मिले हैं। मेहनौन में करीब 21 किलाेमीटर लंबी भवनियापुर लक्ष्मनपुर हिन्दूनगर रमवापुर नायक मार्ग पर 55 करोड़ 61 लाख खर्च होंगे, जिसके लिए 19 करोड़ 45 लाख रुपये मिले हैं।
कर्नलगंज में करीब 20 किलोमीटर लंबे शीशामऊ-गद्दौपुर-कोंचा-पहाड़ापुर-बरांव मार्ग पर 49 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसके लिए करीब 17 करोड़ 42 लाख रुपये मिले हैं। मनकापुर में साढ़े सात किलोमीटर लंबे वजीरगंज-झिलाही-मनवर-आईटीआई मार्ग पर 14 करोड़ 53 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसके लिए करीब सात करोड़ 26 लाख रुपये मिले हैं।
23 किलोमीटर लंबे बालपुर-परसपुर-पसका मार्ग पर 75 करोड़ चार लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसके लिए करीब 26 करोड़ 26 लाख रुपये मिल गए हैं।
परसपुर बाईपास को वित्तीय स्वीकृति तो मिल गई है, लेकिन अब तक उसका बजट नहीं मिल पाया है, जिसका इंतजार विभाग कर रहा है। हालांकि सड़कों के निर्माण की प्रथम किस्त मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग उसे बनवाने की तैयारी में जुट गया है।
यह भी पढ़ें- कानपुर-अलीगढ़ हाईवे में रैंप और सीढ़ियों के साथ बनेंगे फुटओवर ब्रिज, हादसे को रोकने NHAI की पहल
सोनी गुमटी पुल के नीचे सर्विस लेन के लिए भी मिले तीन कराेड़
साल भर पहले बन चुके सोनी गुमटी पुल के नीचे जमीन खरीद कर सर्विसलेन के लिए तीन करोड़ 22 लाख रुपये मिल गए हैं इससे इस पुल के नीचे लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। उधर,अयोध्या-उतरौला-बलरामपुर बाईपास का निर्माण प्रगति पर है। अवर अभियंता राम नेवास ने बताया कि कंधरातेजी के पास इसकी दूसरी परत डाली जा रही है। तीसरी परत बनने के बाद उस पर काली पेंटिंग की जाएगी।
पांच सड़कों का निर्माण शुरू कराने के लिए अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिया है। इन सड़कों के चौड़ीकरण से दस लाख से अधिक लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा।
योगेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी |
|