LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 626
19 जनवरी को शिवहर दौरे पर सीएम नीतीश
जागरण संवाददाता, शिवहर। सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा(Nitish Kumar Yatra) के तहत 19 जनवरी को शिवहर दौरे की प्रशासनिक तैयारी लगातार जारी है। डीएम प्रतिभा रानी व एसपी शुभांक मिश्रा के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन की टीमें लगातार तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है।
इस क्रम में गुरुवार को भी अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग इलाकों का दौरा किया। इधर, डीएम के निर्देश के आलोक में बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर देकुली धाम को संवारा जा रहा है। बस पड़ाव भी तैयार है। किसान मैदान में सीएम की जनसभा की तैयारियां जारी है।
दिन-रात काम कर रहे मजदूर
यहां विशाल पंडाल व मंच बनाया जा रहा है। साथ ही यहां बैरिकेडिंग आदी की जा रही है। मजदूर दिन-रात काम कर रहे है। गुरुवार को शिवहर बीडीओ मो. राहिल व नगर कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता ने किसान मैदान में पहुंचकर जनसभा के लिए बनाए जा रहे पंडाल का निरीक्षण किया।
साथ ही निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए। बीडीओ मो. राहिल ने बताया कि किसान मैदान में सीएम की जनसभा के लिए पंडाल बनाया जा रहा है।
बस पड़ाव का करेंगे उद्घाटन
बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत 19 जनवरी को शिवहर आएंगे। सीएम के साथ कई मंत्री व राज्यस्तरीय पदाधिकारी भी होंगे। इस दौरान वे देकुली धाम मंदिर और कमलेश्वरीनंदन सिंह बस पड़ाव का उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा वह करोड़ों की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। वहीं किसान मैदान शिवहर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम आम जनता से संवाद भी करेंगे। जबकि विमला सिन्हा मेमोरियल अस्पताल कमरौली का निरीक्षण करेंगे।
वहीं पूर्व मुख्य सचिव व वर्तमान में मुख्यमंत्री के निजी सचिव दीपक कुमार के पैतृक गांव कमरौली भी सीएम नीतीश कुुमार जाएंगे। सीएम के दौरे को लेकर पूरी तैयारियां जारी है। साथ ही जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। |
|