दिल्ली पुलिस।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना क्षेत्र में हुई झपटमारी की वारदात को कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों का पता लगा रही है।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि वारदात 10 जनवरी की रात करीब 12:46 बजे मुकुंदपुर स्थित सी-ब्लाक से झपटमारी की सूचना पुलिस को मिली।
पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया कि वह वीर बाजार रोड से गुजर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने जबरन उनका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। टीम ने इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी व मानवीय सूचना तंत्र का सहारा लेते हुए आरोपितों के भागने के रास्ते का पता लगाया।
पुलिस टीम ने कुछ ही घंटों में मुकुंदपुर इलाके से दोनों आरोपितों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अमित उर्फ दानिश और साहिल के रूप में हुई है। अमित उर्फ दानिश थाना भलस्वा डेरी का घोषित बदमाश है, जिसके खिलाफ चोरी और सेंधमारी के करीब एक दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- \“दिल्ली रहने लायक नहीं, घर बेचकर चले जाएंगे गांव\“; बेटे की हत्या पर मां बेसुध और भाई बोला- मजबूती से लड़ेंगे केस
वहीं, साहिल का कोई पूर्व आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। |
|