search

Uttarakhand Weather: देहरादून में भीषण ठंड का अलर्ट, अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक

LHC0088 1 hour(s) ago views 526
  

अधिकारियों की आकस्मिक व अर्जित छुट्टियों पर अगले आदेश तक रोक. File Photo



जागरण संवाददाता, देहरादून। जनपद में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरा और शीत लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। आपदा की संभावित स्थिति से त्वरित निपटान सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की आकस्मिक व अर्जित छुट्टियों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

जिलाधिकारी एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष सविन बंसल के निर्देश पर जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शीतकालीन आपात स्थिति के दृष्टिगत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों का मुख्यालय में रहना अनिवार्य होगा। बिना पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं जा सकेगा।

प्रशासन की ओर से कहा गया है कि ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है और ऐसे में किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अमले की तत्परता आवश्यक है। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की विभिन्न धाराओं के तहत यह निर्णय लिया गया है, ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।

आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को सौंपी गई है, जिन्हें सभी अधिकारियों तक आदेश की प्रति पहुंचाने और दूरभाष के माध्यम से भी सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे और कड़े कदम भी उठाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Today: पहाड़ों में आज वर्षा-बर्फबारी की संभावना, मैदान में घने कोहरे को लेकर आरेंज अलर्ट

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: मैदान में धूप से तपिश गायब, हल्‍द्वानी में रात का पारा 0.5 डिग्री पहुंचा; स्कूलों में दो दिन छुट्टी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150976

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com