प्रयागराज माघ मेला स्थित सेक्टर पांच-छह स्थित शिविर में आग लगने से युवक की मौत हो गई है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेला के शिविरों में आग लगने की घटना नहीं रुक रही है। दो बार पहले आग लगी थी जिसमें सामान आदि जल गए थे। हालांकि इस बार आग ने एक युवक की जान ले ली। सेक्टर पांच-छह स्थित एक शिविर में गुरुवार देर रात आग लग गई। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बुझाई आग
आग की लपटें देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पानी और बालू फेंककर आग को फैलने से रोक दिया। इसी बीच मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस बीच मानस निवासी लीलापुर थाना सरायइनायत झुलस गया। उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। आग किन कारणों से लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
सेक्टर पांच-छह स्थित शिविर में आग लगी
सेक्टर पांच-छह स्थित एक शिविर में गुरुवार देर रात अचानक आग लग गई। यह देखकर शिविर में मौजूद लोग मदद की आवाज लगते बाहर की तरफ भागे। आसपास के शिविर में रहने वाले श्रद्धालुओं में भी खलबली मच गई। कुछ लोग साहस दिखाते हुए आग को बुझाने के लिए पानी और बालू फेंकने लगे।
आग से मानस की मौत
इसी दौरान मानस आग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। उसे मेला स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सीओ प्रयागवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में आग लगी थी, जिस पर फायरकर्मियों ने तत्काल काबू पा लिया। आग से मानस नामक युवक झुलस गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। |