कन्वोकेशन के दौरान मंच पर बैठे गणमान्य सदस्य।
जागरण संवाददाता, जालंधर। डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जालंधर का बहुप्रतीक्षित 21वां कन्वोकेशन शनिवार को औपचारिक रूप से शुरू हुआ। हालांकि इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनके विमान को अमृतसर से टेक ऑफ की अनुमति नहीं मिल सकी।
परिणामस्वरूप राष्ट्रपति का जालंधर दौरा रद्द करना पड़ा और वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में समारोह की शुरुआत राज्यपाल पंजाब गुलाबचंद कटारिया ने की। वे सुबह निर्धारित समय पर एनआईटी परिसर पहुंचे और कन्वोकेशन के मंच पर पहुंचते ही उनका औपचारिक स्वागत किया गया। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष जे.एस. यादव ने कन्वोकेशन की रस्मी शुरुआत की और इसके बाद राज्यपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में नशामुक्ति केंद्र से भागे चार मरीज, कर्मचारी का जमकर की पिटाई; तोड़ डाला हाथ
1452 विद्यार्थियों को दी जा रही डिग्री
कन्वोकेशन में इस वर्ष कुल 1452 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जानी हैं। इनमें 1011 अंडरग्रेजुएट (बीटेक), 238 पोस्टग्रेजुएट (एमटेक), 21 एमबीए, 90 एमएससी तथा 92 पीएचडी डिग्रीधारक शामिल हैं। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान 31 अवॉर्ड्स भी दिए जा रहे हैं, जिनमें 30 विषयवार पुरस्कार और एक ओवरऑल बीटेक टॉपर अवॉर्ड शामिल है।
एनआईटी जालंधर में आयोजित यह समारोह विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए विशेष महत्व रखता है। हालांकि राष्ट्रपति के न पहुंच पाने से कुछ निराशा रही, लेकिन समारोह उत्साह और गरिमा के साथ जारी है।
यह भी पढ़ें- “हजार झूठ भी सच नहीं बदलेंगे“ मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP पर बोला हमला, फॉरेंसिक रिपोर्ट पर उठाए गंभीर सवाल
कन्वोकेशन विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव
संस्था के निदेशक प्रो. बिनोद कुमार कनौजिया ने कहा कि कन्वोकेशन विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव है और राज्यपाल द्वारा डिग्रियां प्रदान किया जाना भी छात्र समुदाय के लिए सम्मान की बात है। एनआईटी परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और पूरे कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है।
समारोह में विद्यार्थी पारंपरिक एवं अकादमिक परिधानों में शामिल हुए और मंच पर अपनी उपलब्धियों का प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए गर्व महसूस करते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें- सूर्य एन्क्लेव में चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दमकल ने काबू पाया, चालक सुरक्षित |