Agra Lucknow Expressway
जासं, फिरोजाबाद। Agra Lucknow Expressway पर अयोध्या से मथुरा जा रहे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रेवलर शुक्रवार सुबह सिरसागंज क्षेत्र में 74 किलोमीटर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टायर फटने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना पर एसपी ग्रामीण, सीओ शिकोहाबाद पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।
मौके पर पांच एंबुलेंस बुलाई गई। चार गंभीर घायलों को सैफई मेडिकल कालेज और तीन मामूली घायलों को उपचार के सीएचसी सिरसागंज भेजा गया। योगेश दिगंबरराव जाधव निवासी पेवा हदगांव नांदेड़, महाराष्ट्र टेंपो ट्रेवलर के चालक हैं। वह आसपास के जिले के श्रद्धालुओं को 29 श्रद्धालुओं को लेकर यूपी में तीर्थ स्थलों के लिए दर्शन के लिए निकले थे।
गुरुवार को अयोध्या में दर्शन करने के बाद रात में वहां से मथुरा के लिए चले थे। उनकी मिनी बस लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह सात बजे सिरसागंज में 76 किलोमीटर पर पहुंची थी। तभी मिनी बस का टायर पंचर हो गया। बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।
सूचना पर एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, सीओ शिकोहाबाद अरुण चौरसिया, थानाध्यक्ष वैभव सिंह मौके पर पहुंचे। पांच एंबुलेंस बुलाई गई। लक्ष्मी बाई निवासी न्यू बाजार हदगांव, नांदेड, प्रतिभा निवासी पंगारी साइसा, नांदेड़, साहिब राय निवासी पानबराव हदगांव, नांदेण, नंदकिशोर निवासी देवा उदगांव नांदेण गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कालेज भेजा गया। अन्य घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सिरसागंज में भर्ती कराया गया। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि टायर फटने से मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। |