जीरकपुर में सरकार की ओर से निर्धारित नियमों के विरूद्ध बनाई जा रही थी दवा।
जागरण संवाददाता, मोहाली। जीरकपुर के पभात गोदाम एरिया में नकली दवा बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर पुलिस ने छापा मारा। यहां एलोपैथिक-आयुर्वेदिक दवा, फूड सप्लीमेंट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बुला जांच करवाई।
प्रथम जांच में पाया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के उलट दवा की बड़ी ख़ेप तैयार की जा रही थी। पिछले कई वर्षों से फैक्ट्रियां चल रही थी। एक फैक्ट्री के सैंपल पहले भी भर गए थे और सैंपल गलत पाए जाने पर 16 लख रुपये जुर्माना लगाया गया था। अब 6 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान दोनों दवा एवं अन्य प्रोडक्ट्स के सैंपल एकत्रित किए हैं।
एक फैक्ट्री को सील भी कर दिया। सील की गई फैक्ट्री में बिना किसी वैध लाइसेंस और बिना किसी मापदंड के गंदगी भरे माहौल में दवाएं बनाई जा रही थी। एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, फूड सप्लीमेंट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक बनाए जा रहे थे। |