search

हंसावास कलां से नांधा तक सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, 1.11 करोड़ से बदलेगी तस्वीर

deltin33 1 hour(s) ago views 117
  

हंसावास कलां से नांधा तक सड़क निर्माण को मिली मंजूरी



जागरण संवाददाता, भिवानी। चरखी दादरी जिले में बाढड़ा उपमंडल के दस गांवों के ग्रामीणों की कई साल पुरानी मांग पूरी होने वाली है। हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड ने गांव हंसावास कलां से नांधा तक तीन किलोमीटर खेतों के रास्ते पर चार मीटर चौड़ी सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 11 लाख की राशि जारी की है।

इस रास्ते के कुछ हिस्से पर साइज कम होने व अन्य समस्या से दस साल से अधर में लटके प्रोजेक्ट को सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक उमेद पातुवास ने तत्कालीन सीएम मनोहर लाल से विशेष जरूरी योजना से स्वीकृति दिलाई थी। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में लाभ मिलेगा।

बता दें, गांव हंसावास कलां से नांधा के खेतों के कच्चे रास्ते पर सड़क बनाने के लिए गांव हंसावास खुर्द, किष्किंधा चांदवास व लाड इत्यादि गांवों की ग्राम पंचायतें लंबे समय से प्रयासरत थी। निर्धारित साइज कम होने के कारण यह आवेदन अधर में लटका रहा है। छह महीने पहले ही क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक उमेद पातुवास से मुलाकात कर उनसे इस बारे मांग की।

सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक उमेद पातुवास ने झोझू कलां में आयोजित रैली में सीएम नायाब सैनी को सारी स्थिति से अवगत कराया। बाद में इस प्रोजेक्ट को सीएमओ से कम साइज के बावजूद सड़क निर्माण की छूट दिलवाकर व सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलवाकर मार्केटिंग के मुख्य प्रशासक पंचकूला को इसके निर्माण के लिए बजट व अन्य व्यवस्था करने का दिशा निर्देश दिया है।

इसके बाद हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक के आदेश पर विभाग ने एक करोड़ 11 लाख की राशि जारी करवा कर एचएएमबी भिवानी के कार्यकारी अभियंता को पत्र भेज आगामी कार्यवाही का आदेश दिया है, जिस पर ग्रामीणों ने सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक उमेद पातुवास का आभार जताया है।

केंद्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास ने कहा कि तीन किलोमीटर लंबाई के सड़क मार्ग के निर्माण से कई गांवों के ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को आवागमन में आसानी होगी। हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता अजय राठी व कनिष्ठ अभियंता प्रवीन कुमार ने बताया कि हंसावास कलां से नांधा तक के कच्चे रास्ते को पक्का करने के लिए जल्द कार्य शुरू कराने के लिए जरूरी कार्यवाही आरंभ कर दी है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक का आभार जताया

गांव हंसावास कलां से नांधा तक कच्चे रास्ते को पक्का कराने के लिए प्रयास करने वाले विधायक उमेद पातुवास का क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने आभार जताया है। हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन अध्यक्ष राजबीर सिंह हंसावास, वजीर सिंह, धूप सिंह, अनिल नांधा, सरपंच अनिल नांधा, कुलदीप सिंह, जयसिंह, अमित कुमार, दीपक, जगबीर शर्मा, सरपंच सतपाल सिंह इत्यादि ने दावा किया कि इस सड़क मार्ग निर्माण से आमजन को पूरा लाभ मिलेगा।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462446

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com