कंटेनर से टकराई अनियंत्रित कार।
जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही)। गोपीगंज कोतवाली के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महावीर मंदिर बिहसपुर के समीप अंडरपास के ऊपर गुरुवार की रात अनियंत्रित अर्टिगा कार सामने से आ रहे कंटेनर में घुस गई। इससे उसमें 33 वर्षीय महिला अंजली त्रिपाठी निवासी काली मंदिर लालपुर, पांडेयपुर वाराणसी निवासी की मौत हो गई। जबकि कार चला रहा 32 वर्षीय युवक रविंद्र त्रिपाठी घायल हो गया।
जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक का उपचार गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया। साथ ही परिवार वालों को घटनी की सूचना दी।दोनों प्रयागराज से वाराणसी रांग साइड दक्षिणी लेन से जा रहे थे।
आवास विकास कॉलोनी, काली मंदिर के पास, लालपुर, पांडेयपुर वाराणसी निवासी केएन. त्रिपाठी के पुत्र रविन्द्र त्रिपाठी व अंजली प्रयागराज माघ मेला में स्नान करने गए थे। गुरुवार की रात लगभग एक बजे कार से प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे थे।
रास्ते में कहीं ढाबे पर भोजन के पश्चात दक्षिणी लेन (रांग साइड) से वाराणसी की ओर जाने लगे। जैसे ही महावीर मंदिर के पास बने अंडरपास के ऊपर पहुंचे सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई। इससे कार में सवार दोनों घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। वहीं रविंद्र त्रिपाठी को हल्की चोट आने पर उपचार किया।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया। अंजली व रविंद्र के बीच क्या संबंध है इसे लेकर कोई सही जानकारी नहीं हो सकी है। |
|