जागरण संवाददाता, बांदा। बागेश्वर धाम के संत आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बुंदेलखंड प्रथक राज्य बने या न बने लेकिन यहां के हर जिले में बागेश्वरधाम जैसा अस्पताल बन जाए। बांदा में चार दिवसीय हनुमंत कथा में आए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह यहां कथा सुनाने आए हैं। वह यहां दिनों दिनों में जीवन को कैसे जिआ जाए, जीवन को सरल कैसे बनाया जाए हनुमान जी के चरित्र का बखान कर यह बताने आए हैं।
कहा कि पांच दिनों में वह सनातनियों को जगाने आए हैं। कहा हम हिंदू- मुसलमान करने नहीं आए हैं, हम सिर्फ हिंदुओं को जगाने आए हैं। कहा बार- बार कहते हैं हिंदुओं के दो बच्चे, चच्चा के दस - दस बच्चे यह ठीक नहीं है, इस लिए हिंदुओं जागो और जनसंख्या बढ़ाओ।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह यहां राजनीतिक सवालों के जवाब देने नहीं आए हैं केवल सनातन की बात करने आए हैं। भारत की शिक्षा पद्धति को पटरी पर लाने के लिए गुरुकुलम की स्थापना करना चाहिए। कहा कि बुंदेलखंड को प्रथक राज्य बनाने से पहले यहां आवश्यक है यहां के हर जिले में बेहतर अस्पताल बने, बेहतर शिक्षा हो। वह किसी के ऊपर कोई उपकार नहीं कर रहे हैं। हिंदुओं के चढ़ावे से वह यहां हिंदुओं की बेटियों का विवाह करा रहे हैं। शहर के मवई बाईपास चौराहे के पास शुरू होने वाली हनुमंत कथा के पहले बागेश्वर धाम के महंत ने एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि देश के नेता हिंदू मुस्लिम करने व जातिवाद के बजाय देश के युवा के बारे में सोचें, बेरोजगारी दूर करने के बारे में विचार करे। यहां बड़ी बिडंबना है कि दारू सस्ती और दवा महंगी मिल रही है। |
|