अपना मोबाइल जमा करने के लिए रोशनाबाद कोर्ट पहुंची अभिनेत्री उर्मिला सनावर।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप के मामले में अभिनेत्री उर्मिला सनावर अपना मोबाइल जमा करने रोशनाबाद कोर्ट पहुंची। जहां उन्होंने मोबाइल को कोर्ट के निर्देशानुसार जमा करवाया।
वहीं, पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने स्वास्थ्य सही न होने का हवाला देते हुए कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने कोर्ट में अर्जी लगाकर वक्त मांगा है, ताकि आगामी सुनवाई में वे अपने पक्ष को प्रस्तुत कर सकें।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड : पिता ने सीएम धामी को भेजा CBI की जांच संबंधी पत्र
यह भी पढ़ें- \“CBI को जल्द भेजे जाएंगे रिकॉर्ड\“, अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बोले आईजी राजीव स्वरूप
यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड : VIP का नाम उजागर करने के लिए देहरादून में मुकदमा दर्ज, पद्मभूषण डा. अनिल जोशी ने की शिकायत |