संवाद सूत्र, लखीमपुर। शुक्रवार को लखीमपुर की ओर से गन्ना भरी ट्राली लेकर पहाड़ापुर क्रय केंद्र जा रहे ट्रैक्टर से बहराइच की ओर से आ रही एक ट्रक की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्राली मानपुर निवासी राकेश कुमार चला रहे थे, जबकि ट्रक को नीलज चला रहे थे, जो लुधियाना जा रही थी। यह हादसा हाईवे पर उस समय हुआ, जब ट्रैक्टर चालक अचानक गन्ना लेकर पहाड़ापुर सेंटर की ओर मुड़ गया।
ट्रक चालक नीलज के अनुसार, ट्रैक्टर ने बिना संकेत दिए अचानक मोड़ ले लिया, जिससे उन्होंने ब्रेक लगाया, लेकिन दूरी कम होने के कारण ट्रक ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राली का आगे का गुल्ला टूट गया और ट्राली सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही किसी को गंभीर चोट आई।
हादसे की सूचना मिलते ही रामापुर चौकी के इंचार्ज दिनेश कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त ट्राली को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात सुचारु हो सका। वहीं, ट्रक को हाइड्रा की मदद से उठवाकर रामापुर चौकी लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। |