बिहार में अब फ्री में होगा GeM रजिस्ट्रेशन, उद्यमियों को मिलेगा बड़ा लाभ
जागरण संवाददाता, पटना। केंद्र सरकार के गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) में रजिस्ट्रेशन के लिए तीन वर्ष पूर्व 15-20 हजार रुपये खर्च होते थे, अब शून्य खर्च में रजिस्ट्रेशन हो जा रहे है। पहले एक करोड़ के टर्नओवर वाले के लिए पांच हजार रुपये सुरक्षित जमा राशि लिए जाते थे, वह भी जीरो हो गया। यहीं नहीं, पहले यदि कोई दे रखें है वह चाले तो वापस ले सकते है। यह बातें जेम के अधिकारियों ने कहीं।
वह जेम एक्सिलेंस इवेंट का एकदिवसीय कार्यक्रम पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं कौशल विकास केंद्र में संबोधित कर रहे थे। सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसएमई), महिला उद्यमियों, एससी-एसटी उद्यमियों, स्टार्टअप्स, कारीगरों और बुनकरों को राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद प्रणाली से जोड़ना तथा जेम प्लेटफार्म के माध्यम से उनके कारोबार को नए अवसर प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी खरीदार, विक्रेता, उद्यमी तथा जेम के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र में जेम निदेशक अमरदीप गुप्ता, ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बिहार में जेम के माध्यम से हो रही सार्वजनिक खरीद की प्रगति, प्रमुख विभागों की सहभागिता और विक्रेताओं के बढ़ते नेटवर्क की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक अजीताभ कुमार, वित्त सचिव रचना पाटिल, डीआईजी फायर सुधीर कुमार पोरिका, युवा रोजगार एवं कौशल विकास निदेशक सुनील कुमार, निदेशक भी मौजूद रहे।
बिहार से 54 हजार विक्रेता हैं निबंधित
जेम सीईओ मिहिर कुमार ने सार्वजनिक खरीद के मूल सिद्धांतों, पारदर्शिता के महत्व और जेम के आगामी नए संस्करण व उसकी प्रमुख विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जेम पोर्टल पर बिहार से 54 हजार से अधिक विक्रेता पंजीकृत हैं, जो राज्य में बढ़ती उद्यमशीलता और डिजिटल प्लेटफार्म को तेजी से अपनाने की प्रवृत्ति को दर्शाता है।
उन्होंने सभी विभागों से जेम के माध्यम से अधिकाधिक खरीद करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 में जेम के माध्यम से सर्वाधिक खरीद करने वाले बिहार सरकार के विभागों को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विक्रेताओं को भी सम्मान मिला, जो न केवल बिहार बल्कि देशभर के अन्य उद्यमियों के लिए प्रेरणा हैं। यह सम्मान केवल आंकड़ों का नहीं, बल्कि विश्वास, गुणवत्ता और नवाचार को अपनाने का प्रतीक रहा।
इसके अलावा बिहार के विक्रेताओं के लिए “जेम सेलर संवाद” का आयोजन किया गया। इसमें अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत बी. चव्हाण ने विक्रेताओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं, सुझाव और अनुभव सुने। नए विक्रेताओं के पंजीकरण और मार्गदर्शन की विशेष व्यवस्था भी की गई।
कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि जेम स्थानीय उद्यमों को राष्ट्रीय विकास से जोड़ने, पारदर्शी खरीद प्रणाली को मजबूत करने और उद्यमियों को नए अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। |