सोनू और मौके पर मौजूद पुलिस। जागरण
जागरण संवाददाता, गन्नौर। बेगा गांव से चार दिन पहले लापता हुए 29 वर्षीय युवक का शव बेगा गांव में यमुना नदी के किनारे मिट्टी में दबा मिला। थाना गन्नौर पुलिस ने देर रात एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर शुक्रवार सुबह ड्यूटी मजिस्ट्रेट, एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस ने शव का खानपुर मेडिकल में पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजन को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस ने गांव के ही फिरोज, संजय व कुलदीप के खिलाफ हत्या केस दर्ज कर एक आरोपित फिरोज को गिरफ्तार भी कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपित को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जानकारी के अनुसार गांव बेगा निवासी सोनू शर्मा उर्फ टिटा 12 जनवरी की शाम दवाई लेने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सोनू के भाई मोनू ने इसकी सूचना थाना गन्नौर में दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज की उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
गुप्त सूचना पर पकड़ा गया फिरोज
सोनू की तलाश करने के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फिरोज व उसके दो अन्य साथियों ने मिल कर सोनू की हत्या कर शव बेगा गांव में यमुना नदी के किनारे मिट्टी में दबा दिया है। इस सूचना पर पुलिस ने फिरोज को हिरासत में ले कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात कबूल ली। इसके बाद पुलिस ने फिरोज की निशानदेही पर सोनू का शव यमुना नदी के किनारे मिट्टी से बाहर निकलवाया।
पुराने झगड़े को लेकर हुई थी कहासुनी
पुलिस के अनुसार बेगा गांव में सोनू, फिरोज, संजय व कुलदीप ने यमुना नदी के पास पहले शराब पी। शराब पीने के दौरान पुराने झगड़े को लेकर उनकी फिर आपस में कहासुनी हो गई। आपसी कहासुनी झगड़े में बदल गई, जिसमें फिरोज, संजय और कुलदीप ने सोनू की लोहे की राॅड से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपितों ने शव को यमुना नदी के किनारे हाथों से गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया।
चार केस दर्ज थे मृतक सोनू पर
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक सोनू का आपराधिक रिकाॅर्ड भी रहा है। सोनू पर अवैध हथियार रखने और गवाह को धमकाने के मामले में दो केस थाना गन्नौर दर्ज हैं। वहीं खरखौदा थाना में सोनू पर अवैध हथियार रखने व लूट के संबंध में दो केस दर्ज हैं।
फरार आरोपितों को गिरफ्तारी के प्रयास तेज
एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि पुलिस ने सोनू की हत्या के मामले में आरोपित फिरोज को गिरफ्तार किया गया है। जबकि संजय व कुलदीप अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस फिरोज से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का भी प्रयास करेगी।
खेती-बाड़ी करता था सोनू
मृतक सोनू खेती-बाड़ी करता था और अविवाहित था। परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं। अचानक लापता होने के बाद परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे, लेकिन जब उन्हें सोनू की हत्या होने की सूचना मिली तो घर में मातम पसर गया। शुक्रवार को गमगीन माहौल में सोनू का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में ड्रेन नंबर-6 के डिजाइन में होगा बदलाव, आईआईटी दिल्ली की टीम करेगी निरीक्षण
दिल्ली में चलना है इतना खतरनाक, पिछले साल 649 पैदल यात्रियों की मौत पर ट्रैफिक पुलिस ने उठाया ये कदम |