कई ट्रेनें रद और शॉर्ट टर्मिनेट
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में 19 से 25 जनवरी के बीच रेल प्रशासन रोलिंग ब्लॉक लेकर रेल लाइन को दुरूस्त करने का कार्य करेगी। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद करने की घोषणा कर दी है। इसके अलावे रेलवे ने 08 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।
जबकि 20, 21 और 24 जनवरी को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर - हटिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग चांडिल, पुरूलिया, कोटशिला, मुरी होते हुए हटिया तक चलाया जाएगा। इसके अलावे 19, 22 और 24 जनवरी को ट्रेन नंबर 12802 आनंद विहार -पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस काे चंद्रपुरा - राजाबेरा रेल खंड में 30 मिनट तक नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
रेलवे के इस फैसले का असर झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
- 25 जनवरी को ट्रेन नंबर 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू का परिचालन रद रहेगी ।
- 19 जनवरी को ट्रेन नंबर 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद - झाड़ग्राम एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी
- झाड़ग्राम-धनबाद - झाड़ग्राम एक्सप्रेस (18019/18020): 22 जनवरी को यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक ही जाएगी। बोकारो और धनबाद के बीच यह ट्रेन रद रहेगी।
- बर्धमान-हटिया- बर्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503/13504): 19, 22 और 24 जनवरी को यह ट्रेन गोमो स्टेशन तक ही चलेगी। गोमो और हटिया के बीच इसका परिचालन रद रहेगा।
- आद्रा - मेदिनीपुर - आद्रा मेमू (68090/68089 ): 23 और 25 जनवरी को यह ट्रेन गढ़बेता स्टेशन तक चलेगी। गढ़बेता से मेदिनीपुर स्टेशन के बीच इस ट्रेन का परिचालन रद रहेगी।
टाटानगर - आसनसोल मेमू- बराभूम मेमू (68056/68060 ) : 20 जनवरी को यह ट्रेन आद्रा स्टेशन तक चलेगी । आद्रा से आसनसोल स्टेशन के बीच इस ट्रेन का परिचालन रद रहेगी।
Rupesh Kumar Vicky |