धुरंधर पार्ट 2 को लेकर आया अपडेट (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और मूवी में रणवीर सिंह ने हमजा का रोल निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया और वर्ल्डवाइड भी इसने 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
क्या वाकई टल गई धुरंधर पार्ट 2?
वहीं फैंस लंबे समय से मूवी के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं जो 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर यश की फिल्म \“टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स\“ से क्लैश करेगी। वहीं जब टॉक्सिक का टीजर आया तो फैंस के बीच इस तरह की खबर फैली थी कि शायद आदित्य धर क्लैश की वजह से धुरंधर पार्ट 2 की रिलीज डेट टाल दें।
यह भी पढ़ें- 8 साल छोटी हीरोइन संग \“प्रलय\“ लाएंगे Ranveer Singh, धुरंधर के बाद नई हीरोइनों पर बाजीराव का दांव?
हालांकि डायरेक्टर के विचार इस मामले में बिल्कुल साफ है। धुरंधर 2 के टलने की खबरों के बीच, निर्देशक आदित्य धर ने फैंस को आश्वस्त किया है कि फिल्म में कोई देरी नहीं हुई है। धुरंधर को सिनेमाघरों में कई बार देखने वाले कई प्रशंसकों ने निर्देशक को टैग करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बताया कि उन्हें पहला पार्ट कितना पसंद आया था।
फैन के सवाल का आदित्य धर ने दिया जवाब
एक फैन ने लिखा,\“धुरंधर को दूसरी बार थिएटर में देखे हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है और सच कहूं तो, मैं अब भी उस फिल्म का दीवाना हूं और उसे बार-बार देखने का मन करता है… आप सचमुच महान निर्देशक हैं, धुरंधर 2 का बेसब्री से इंतजार है। भारत आप जैसा निर्देशक पाकर सौभाग्यशाली है!” आदित्य ने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रीपोस्ट किया और कैप्शन में लिखा,\“बहुत प्यारा! धन्यवाद! 19 मार्च को सिनेमाघरों में मिलते हैं!”
क्या होगी पार्ट 2 की कहानी?
आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह स्पाई थ्रिलर फिल्म 1999 के आईसी-814 विमान अपहरण, 2001 के भारतीय संसद हमले और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। सीक्वल में रणवीर सिंह के किरदार हमजा की पृष्ठभूमि को दिखाया जाएगा, जिसमें लयारी में उनके उदय और अपने आतंकवादी ऑपरेशन को पूरा करते दिखाया जाएगा। फिल्म में अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन और राकेश बेदी सहित अन्य कलाकार भी हैं।
यह भी पढ़ें- कब आएगा Dhurandhar 2 का ट्रेलर? ये लीजिए, हो गया खुलासा; Akshaye Khanna पर भी आया अपडेट |
|