सरकारी जमीन की निशानदेही के दौरान पटवारी पर हमला
जागरण संवाददाता, कुल्लू। मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राउगी पंचायत में जमीन की निशानदेही करने पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना में पटवारी भोप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, राउगी पंचायत के एक व्यक्ति द्वारा बीडीसी नग्गर के अध्यक्ष खेख राम पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के आधार पर नायब तहसीलदार द्वारा सरकारी भूमि की निशानदेही के आदेश जारी किए गए थे। इसी क्रम में पटवारी भोप सिंह, कानूनगो सहित पुलिस जवान व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे।
पटवारी भोप सिंह ने बताया कि मौके पर बीडीसी अध्यक्ष खेख राम ने निशानदेही कार्य स्थल पहुंचने पर अपने राजनीतिक प्रभाव का हवाला देते हुए दबाव बनाया और कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। जब राजस्व टीम ने निशानदेही का कार्य शुरू किया तो पहले कानूनगो के साथ मारपीट की गई। इसके बाद बीच-बचाव करने पहुंचे पटवारी भोप सिंह पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
पटवारी ने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है, जिससे उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर भय बना हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस भी अस्पताल पहुंची। घायल पटवारी के बयान दर्ज किए गए। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। |
|