search

पंचकूला में प्राॅपर्टी रेट्स ने तोड़े सारे रिकाॅर्ड, दो मरला प्लाॅट 46 लाख और एक कनाल प्लाॅट की कीमत 5.90 करोड़ पार

Chikheang 4 hour(s) ago views 418
  

पंचकूला में घर बनाना आम जनता की पहुंच से धीरे-धीरे बाहर होता जा रहा।



राजेश मलकानियां, पंचकूला। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) पंचकूला में रिहायशी प्लाॅट्स की नीलामी करने जा रहा है। यह नीलामी 30 जनवरी को ई-आक्शन के माध्यम से होगी, जिसमें घग्गर पार के विभिन्न सेक्टरों में कई प्लाॅट्स शामिल हैं। आरक्षित मूल्य करोड़ों रुपये है। दो मरला का प्लाॅट 46 लाख और एक कनाल के प्लाॅट की कीमत 5.90 करोड़ पार है।

प्राॅपर्टी कारोबारियों का कहना है कि जब सरकारी एजेंसी द्वारा 2 मरला का प्लाॅट लगभग 46 लाख रुपये के आरक्षित मूल्य से शुरू हो रहा है, तो यह दर्शाता है कि खुले बाजार में इन प्लाॅट्स की कीमतें कितनी ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं। बढ़ती मांग और सीमित आपूर्ति के चलते पंचकूला में रियल एस्टेट आम जनता की पहुंच से धीरे-धीरे बाहर होता जा रहा है।
सेक्टर-28 में सबसे अधिक 21 रिहायशी प्लाॅट

सेक्टर-23 में 2, सेक्टर-25 में 5, सेक्टर-26 में 1, सेक्टर-27 में 6 और सेक्टर-28 में सबसे अधिक 21 रिहायशी प्लाॅट नीलामी के लिए उपलब्ध हैं। सेक्टर-23 में प्लाॅट नंबर 32ए (एक कनाल) का आरक्षित मूल्य 4 करोड़ 44 लाख 63 हजार 600 रुपये है, जबकि 8 मरला के प्लाॅट नंबर 453 का आरक्षित मूल्य 2 करोड़ 5 लाख 40 हजार 300 रुपये निर्धारित किया गया है।

सेक्टर-28 में 2 मरला के तीन प्लाॅट नीलामी के लिए रखे गए हैं। 50 स्केयर मीटर क्षेत्रफल वाले दो मरले के प्लाॅट के लिए 2 लाख 28 हजार 790 रुपये अर्नेस्ट मनी डिपाॅजिट (ईएमडी) जमा करनी होगी। इसका एफएआर 2.25 होगा। वहीं, प्लाॅट नंबर 35 और 36 (एक कनाल) का आरक्षित मूल्य 4 करोड़ 15 लाख 44 हजार रुपये है। 14 मरला के प्लाॅट नंबर 20 का आरक्षित मूल्य 3 करोड़ 14 लाख 98 हजार 800 रुपये है।

सेक्टर-25 में एक कनाल के प्लाट नंबर 176, 178 और 182 का आरक्षित मूल्य 4 करोड़ 88 लाख 66 हजार रुपये रखा गया है। इसी सेक्टर में 14 मरला के प्लाॅट नंबर 713ए का आरक्षित मूल्य 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार और 10 मरला के प्लाॅट नंबर 664 का 2 करोड़ 60 लाख 65 हजार 600 रुपये है। सेक्टर-26 में 6 मरला के प्लाॅट नंबर 1122ए का आरक्षित मूल्य 1 करोड़ 51 लाख 43 हजार 100 रुपये है।
सेक्टर-27 में भी प्राॅपर्टी के दाम चौंकाने वाले

सेक्टर-27 में भी प्राॅपर्टी के दाम चौंकाने वाले हैं। यहां एक कनाल के प्लाॅट नंबर 326 का आरक्षित मूल्य 5 करोड़ 90 लाख 98 हजार 900 रुपये है। 14 मरला के प्लाॅट नंबर 33 का आरक्षित मूल्य 2 करोड़ 81 लाख 53 हजार 500 रुपये है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152938

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com