राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शराब कारोबारियों के साथ मिलीभगत करके दुुकानों पर निर्धारित से ज्यादा कीमत पर शराब की बिक्री के आरोप में गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
गौतमबुद्ध नगर की शराब की दुकानों पर ज्यादा कीमत पर शराब की बिक्री की शिकायत मिलने पर आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने मामले की जांच कराई थी। जांच में जिला आबकारी अधिकारी को दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
आबकारी राज्य मंत्री ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में शराब की दुकानों पर निर्धारित कीमत से ज्यादा पर शराब बेचने की शिकायत की जांच मेरठ के तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह से कराई गई थी। उन्होंने 23 दिसंबर 2024 को नौ और 20 जनवरी 2025 को 16 दुकानों की जांच में ज्यादा कीमत पर शराब की बिक्री की पुष्टि की थी।
इसके बाद आबकारी राज्य मंत्री के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही आरोपित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश भी जारी किया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसी शिकायतों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में तैयार होंगे स्वदेशी हथियार और ड्रोन, योगी सरकार ने तेज की जमीन आवंटन की प्रक्रिया |
|