कृष्णा साहू।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंटरनेट मीडिया पर वीडियाे अपलोड करने को लेकर जैतपुर थाना क्षेत्र में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर हुई चाकूबाजी में एक ही पक्ष के तीन दोस्त घायल हो गए। तीनों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक की पहचान हरी नगर एक्सटेंशन के कृष्णा साहू, जबकि घायल जैतपुर के सन्नी और प्रिंस अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास सहित अन्य कई धाराओं में केस दर्ज कर पांच नाबालिग सहित आठ आरोपितों को दबोच लिया है। इनकी पहचान दीपक कुमार, आशीष, नीरज कुमार के रूप में हुई है, जबकि अन्य फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस उपायुक्त डाॅ. हेमंत तिवारी के मुताबिक, 15 जनवरी की देर रात मीठापुर स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास तीन लोगों को चाकू मारने की सूचना मिली थी। जैतपुर थाना पुलिस, क्राइम टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मौके पर पता चला कि घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पता चला कि कृष्णा को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकि दो लोगों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस टीम ने कृष्णा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में प्रिंस ने बताया कि मीठापुर के रहने वाले दीपक कुमार इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो को डालने के बाद से उसे परेशान कर रहा था।
वह प्रिंस को इंटरनेट मीडिया पर लगातार अपशब्द बोल और अन्य तरीके से परेशान कर रहे थे। दोनों का इस बात को लेकर कई बार झगड़ा हो चुका था। 15 जनवरी को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर दीपक के पक्ष ने उन्हें समझौता करने की बात कहकर अग्रवाल धर्मशाला के पास बुलाया था।
प्रिंस अपने दोस्त कृष्णा और सन्नी के साथ अग्रवाल धर्मशाला पहुंचा था। जहां पहले से ही दीपक और उसके दोस्त मौजूद थे। वहां समझौते की बात शुरू हुई और फिर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान दीपक और उसके दोस्तों ने प्रिंस, कृष्णा और सन्नी पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपितों ने कृष्णा और सन्नी पर ताबड़तोड़ वार किए और धमकी देकर वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज मौके से सीसीटीवी फुटेज जब्त करते हुए मुखबिरों की मदद से आरोपितों की पहचान कर दीपक कुमार, आशीष, नीरज कुमार और पांच नाबालिगों को अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर दबोच लिया। आरोपितों के पास से हथियार, वारदात के समय पहने कपड़े और एक दोपहिया बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें- पंचकूला पुलिस ने दिल्ली से दबोचा साइबर ठग, रिटायर्ड सैन्य अधिकारी की पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे 2.98 करोड़ |