मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेतिया में इसकी घोषणा की। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। Bagaha Gorakhpur road: पश्चिम चंपारण और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन को आसान बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बगहा और गोरखपुर के बीच दूरी कम करने के लिए मदनपुर से यूपी के पनियहवा तक सड़क (एनएच-727ए) के निर्माण की घोषणा की गई है।
इस सड़क के बनने से न केवल दोनों राज्यों के बीच संपर्क बेहतर होगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और स्थानीय लोगों की आवाजाही भी सुगम हो जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बेतिया के रमना मैदान में आयोजित प्रगति यात्रा की समीक्षा बैठक के दौरान की।
मुख्यमंत्री ने जिले में प्रगति यात्रा के तहत घोषित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
717.12 करोड़ की योजनाओं की हुई समीक्षा
मुख्यमंत्री ने इससे पहले 133.15 करोड़ रुपये की 123 योजनाओं का शिलान्यास और 23.88 करोड़ रुपये की 35 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने प्रगति यात्रा, सात निश्चय–दो और सात निश्चय–तीन से जुड़ी योजनाओं की अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। सात निश्चय–दो की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने और सात निश्चय–तीन के अंतर्गत निर्धारित योजनाओं पर तेजी से कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए।
बगहा–गोरखपुर मार्ग से मिलेगा क्षेत्र को लाभ
मदनपुर से पनियहवा (यूपी) तक प्रस्तावित सड़क के निर्माण से बगहा, वाल्मीकिनगर और आसपास के इलाकों को सीधा लाभ मिलेगा। यह मार्ग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र को बिहार से जोड़ने का एक अहम लिंक बनेगा। इससे तीर्थाटन, सीमावर्ती व्यापार और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ पर फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 नवंबर 2025 को नई सरकार के गठन के तुरंत बाद बिहार को देश के समृद्ध राज्यों की श्रेणी में लाने के लक्ष्य के साथ सात निश्चय–तीन कार्यक्रम लागू किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य “सबका सम्मान – जीवन आसान” के तहत आम लोगों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम करना है।
उन्होंने कहा कि कई बार लोग अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी कार्यालयों में जाते हैं, लेकिन अधिकारी अनुपस्थित रहते हैं। इसे समाप्त करने के लिए अब प्रत्येक सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी अपने कक्ष में मौजूद रहेंगे, ताकि आम लोग अपनी शिकायतों का समाधान करा सकें।
प्रगति यात्रा के तहत प्रमुख घोषणाएं
प्रगति यात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण जिले के लिए कई अहम योजनाओं की घोषणा और शिलान्यास किया गया, जिनमें शामिल हैं—
- मसान नदी के दाएं तटबंध और संबद्ध कार्य का निर्माण
- सिकरहना दायां तटबंध निर्माण
- अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण
- हाई लेवल ब्रिज स्पैन चैनल निर्माण
- बेतिया स्टेडियम का आधुनिकीकरण
- बेतिया मेडिकल कॉलेज तक सड़क चौड़ीकरण
- मदनपुर–पनियहवा (यूपी) सड़क निर्माण
- अंतरराष्ट्रीय दोन नहर पर इनरवा से वाल्मीकिनगर तक सड़क निर्माण
समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। |
|