search

सीतामढ़ी वालों की बल्ले-बल्ले, CM करेंगे 538 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

Chikheang 2 hour(s) ago views 443
  



जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बेलसंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की टीम लगातार मानिटरिंग में जुटी है। मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा पर आगामी 19 जनवरी को सीतामढ़ी पहुंचेंगे। इस दौरान वे करीब 538 करोड़ 71 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

आधाकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 192 करोड़ 69 लाख की लागत से बने पुल पुलिया, सड़क व भवन का उदघाटन करेंगे। जबकि 346 करोड़ 02 लाख की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बेलसंड-मीनापुर पथ में चंदौली घाट पर 7089.38 लाख की लागत से नवनिर्मित उच्च स्तरीय पुल का उदघाटन करेंगे।

वहीं, रसलपुर-गाढ़ा पथ में 955.42 लाख की लागत से निवनिर्मित एम आकार का उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का भी उदघाटन करेंगे, जबकि जिले रीगा, सोनबरसा, बथनाहा, परिहार, बैरगनिया, मेजरगंज, सुरसंड, पुपरी, डुमरा, सुप्पी, चोरौत व परसौनी में प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय भवनों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सड़क, पुल व पुलिया आदि शामिल है।
बेलसंड के हाई स्कूल मैदान में होगी समीक्षा बैठक:

समृद्धि यात्रा के दौरान बेलसंड प्रखंड स्थित हाई स्कूल चंदौली के मैदान में कई कार्यक्रम आयोजित है। इसमें मुख्य रूप से विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनी स्टॉल का निरीक्षण के बाद जीविका दीदी से सीधा संवाद करेंगे। जीविका दीदियों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाया जा रहा है।

संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही यहीं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसमें सचिव, मुख्य सचिव समेत विभिन्न आला अधिकारी भी शामिल होंगे।

साथ ही मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के आधार की किए गए कार्यों की समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रगति यात्रा की घोषणाओं की प्रगति का प्रस्तुतिकरण देखेंगे।
सुरक्षा को होगी चाक चौबंद व्यवस्था:

मुख्यमंत्री के समृद्धि यात्रा को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। यातायात, स्वास्थ्य, विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जन संवाद स्थल पर प्रवेश करने से पहले कड़ी जांच की जाएगी। मेटल डिटेक्टर के अलावा सुरक्षा को लेकर कड़ा पहरा लगाया जा रहा है।
जगह-जगह लगाए जा रहे विकासात्मक होडिंग व बैनर:

सरकार प्रायोजित योजनाओं से संबंधित जगह जगह होर्डिंग, पोस्टर व बैनर लगाए जा रहे हैं। जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी कमल कुमार के अनुसार, विभिन्न सार्वजनिक स्थल, चौक-चौरहा व जन संवाद स्थलों पर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित होडिंग पोस्टर आदि तैयार किया गया है। जिसे प्राथमिकता के आधार पर चयनित स्थलों पर लगाया जा रहा है, ताकि हर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी हो सके। इसके अलावा नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152923

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com