ट्रंप को दिया नोबेल मेडल तो बदले में मचाडो को मिला लाल रंग का थैला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने 15 जनवरी को व्हाइट हाउस में एक मीटिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार मेडल दिया। निकोलस मादुरो की आलोचक मचाडो ने अपने देश में लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के अभियान के लिए 2025 में यह पुरस्कार जीता था।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह मेडल व्हाइट हाउस में इस उम्मीद में छोड़ दिया कि इस कदम से उन्हें कुछ ज्यादा अहम अमेरिका का समर्थन जैसी चीज मिलेगी, क्योंकि वह मादुरो के बाद भविष्य में वेनेजुएला की मुखिया की भूमिका के लिए खुद को तैयार कर रही हैं।
क्या मचाडो की मदद करेंगे ट्रंप?
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि ट्रंप मेडल अपने पास रखना चाहते हैं। अगर इस कदम का मकसद राष्ट्रपति से ज्या साफ समर्थन हासिल करना था तो ऐसा लगता है कि यह कोशिश नाकाम रही, कम से कम अभी के लिए। बाद में मचाडो को व्हाइट हाउस से निकलते समय ट्रंप-ब्रांडेड स्वैग बैग ले जाते हुए देखा गया। हालांकि उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल अभी भी बने हुए हैं।
ट्रंप-ब्रांडेड स्वैग बैग के अंदर क्या?
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पता नहीं चला है कि मचाडो को गिफ्ट में दिए गए लाल बैग में क्या मिला है। इस पर राष्ट्रपति ट्रंप के सिग्नेचर गोल्डन प्रिंट में थे। लेकिन पेज सिक्स के अनुसार, जनवरी 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर डोनल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वीआईपी मेहमानों को खास गुडी बैग दिए गए थे।
ट्रंप और उनके परिवार के खास मेहमानों को दिए गए इन स्वैग बैग में कथित तौर पर ट्रंप और वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस की तस्वीर वाला एक मेडल, यूएस कैपिटल के स्केच के साथ सोने की एम्बॉसिंग वाली एक बड़ी लाल लेदर की जर्नल, कैपिटल बिल्डिंग वाला एक लाल लेदर का सिक्का और एक चमकदार व्हाइट हाउस क्रिसमस ऑर्नामेंट शामिल था।
इसके साथ ही वीआईपी लोगों को डाइट कोक की एक यादगार कांच की बोतल भी मिली, जिस पर लिखा था, “संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड जे. ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह, 20 जनवरी, 2025।“
क्या सिर्फ खास मेहमानों को दिया जाता है ट्रंप का बैग?
अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप-ब्रांडेड स्वैग बैग सिर्फ कुछ खास मेहमानों और वीआईपी लोगों के लिए हैं। यहां तक कि ट्रंप के 2017 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी ऐसे व्हाइट हाउस से मंजूर बैग कुछ खास लोगों को बांटे गए थे।
यूएस वीकली की रिपोर्ट के मुताबिक, सफेद और नेवी रंग के कैनवास टोट बैग पर आधिकारिक शपथ ग्रहण का लोगो था जिस पर “प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन डोनल्ड ट्रंप – माइक पेंस“ लिखा था और उन्हें डबल शोल्डर स्ट्रैप और जिप क्लोजर के साथ डिजाइन किया गया था।
इन बैग में कई तरह की यादगार चीजें थीं, जैसे कि मेक अमेरिका ग्रेट अगेन वाली एक लाल बेसबॉल कैप जिस पर ट्रंप के सिग्नेचर कढ़ाई किए हुए थे, एक व्हाइट हाउस कीचेन, ट्रंप की तस्वीर वाला एक नकली 100 डॉलर का बिल, एक I Was There पिन और एक छोटा सोने का इनॉगरेशन पिन।
नोबेल प्राइज मचाडो के पास तो नोबेल मेडल ट्रंप ने लिया
व्हाइट हाउस ने 15 जनवरी, 2026 को एक तस्वीर जारी की, जिसमें ट्रंप और मचाडो दिख रहे हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ में मेडल वाला बड़ा, सोने के रंग का फ्रेम है। साथ में कैप्शन में लिखा था, “राष्ट्रपति डोनल्ड जे. ट्रंप को ताकत के जरिए शांति को बढ़ावा देने में आपके असाधारण नेतृत्व के लिए आभार।“ इस हावभाव को वेनेजुएला के लोगों की ओर से आभार का एक व्यक्तिगत प्रतीक बताया गया।
हालांकि मचाडो ने इनाम के साथ मिलने वाला गोल्ड मेडल सौंप दिया, लेकिन नोबेल सम्मान उन्हीं का रहेगा। ओस्लो स्थित नोबेल पीस सेंटर ने बाद में साफ किया कि नोबेल मेडल शेयर या ट्रांसफर नहीं किए जा सकते। कमेटी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एक मेडल का मालिक बदल सकता है, लेकिन नोबेल शांति पुरस्कार विजेता का टाइटल नहीं।“
यह भी पढ़ें: \“बेहद शर्मनाक\“, ट्रंप को नोबेल मेडल देने पर मचा बवाल; मचाडो के कदम पर उठे सवाल |