एनसीआरटीसी व यीडा के बीच रूट पर लेकर बनी अंतिम सहमति।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक नमो भारत रेल दौड़ाने के लिए परियोजना को आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। मंत्रालय परियोजना का फाइनेंशियल माॅडल तय करेगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम एनसीआरटीसी के साथ यीडा अधिकारियों की बैठक में गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नमो भारत रैपिड रेल परियोजना पर सहमति बन गई है। परियोजना के निर्माण पर 20360.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रूट पर 22 स्टेशन होंगे। इसमें 11 स्टेशन रैपिड रेल व 11 स्टेशन मेट्रो स्टेशन होंगे।
गेटर नोएडा वेस्ट से होकर गुजरेगा कॉरिडोर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली से रैपिड रेल कनेक्टिविटी के लिए यीडा ने एनसीआरटीसी से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराई है। गाजियाबाद में रैपिड रेल के सिद्धार्थ विहार स्टेशन से यह काॅरिडोर शुरू होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नालेज पार्क पांच, कासना सूरजपुर मार्ग होते हुए यीडा क्षेत्र में जाएगी और एयरपोर्ट तक पहुंचेगी।
परियोजना का काॅरिडोर एलिवेटेड होगा। एयरपोर्ट परिसर में 1.1 किमी काॅरिडोर भूमिगत होगा। कारिडोर की लंबाई 72.44 किमी होगी। परियोजना का कार्य आरंभ होने से लेकर समाप्त होने तक पांच साल का समय लगेगा।
आईजीआई एयरपोर्ट तक हो जाएगी कनेक्टिविटी
यीडा के एसीईओ शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि रैपिड रेल परियोजना को लेकर दिसंबर के अंतिम सप्ताह में एनसीआरटीसी के साथ बैठक हुई थी। इसमें गाजियाबाद से वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपाेर्ट तक रैपिड रेल काॅरिडोर पर अंतिम सहमति बन गई है।
अब इस परियोजना के प्रस्ताव को आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की स्वीकृति एवं फाइनेंशियल माॅडल तय करने के लिए भेजा गया है। रैपिड रेल काॅरिडोर के निर्माण से दिल्ली व आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी हो जाएगी।
सूरजपुर में बनेगा जंक्शन
नमो भारत रैपिड रेल का सूरजपुर में जंक्शन होगा। गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक प्रस्तावित काॅरिडोर का स्टेशन सूरजपुर में होगा। इस स्टेशन पर गुरुग्राम से फरीदाबाद, नोएडा होकर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक प्रस्तावित काॅरिडोर जुड़ेगा।
इससे सूरजपुर में जंक्शन बन जाएगा। ग्रेटर नोएडा फरीदाबाद होकर गुरुग्राम से भी जुड़ जाएगा। यह रूट 60 किमी लंबा होगा। इस रूट के जरिये भी आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी हो जाएगी।
पांच तक रैपिड के ट्रैक पर चलेगी एक्वा मेट्रो
नोएडा सेक्टर 51 से नाॅलेज पार्क पांच तक प्रस्तावित एक्वा मेट्रो को रैपिड रेल परियोजना में समाहित किया जाएगा। चार मूर्ति चौक से नालेज पार्क पांच तक एक्वा मेट्रो के लिए रैपिड रेल का ट्रैक व स्टेशन उपयोग किए जाएंगे। दस किमी लंबे रूट पर छह स्टेशन होंगे।
यानि एक ही ट्रैक पर रैपिड रेल व एक्वा मेट्रो का संचालन होगा। इसी तरह फिल्म सिटी के नोएडा एयरपोर्ट पर 14.2 किमी लंबी एलआरटी परियोजना को भी इसी में समाहित किया जाएगा। इसके 12 स्टेशन भी परियोजना में ही समाहित होंगे। इससे अलग-अलग परियोजना पर खर्च में बचत होगी।
चार मूर्ति चौक व अल्फा एक पर रैपिड रेल व एक्वा मेट्रो का काॅरिडोर आपस में जुड़ेंगे। इसके अतिरिक्त सूरजपुर में प्रस्तावित गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा रैपिड रेल व गाजियाबाद में मेरठ रैपिड रेल काॅरिडोर से जुड़ेगा। इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक यात्रियों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में शीतलहर से फिलहाल राहत, 4 दिन के लिए फिर बर्फीले स्तर तक गिरेगा तापमान; स्काइमेट वेदर का अलर्ट |
|