सभी मंडल में होगी नल से जल योजना के प्रभाव की परख।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। जल जीवन मिशन के तहत चल रही हर घर जल योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन पर पड़े प्रभाव का आकलन सभी मंडलों में किया जाएगा। इनमें बुंदेलखंड क्षेत्र में योजना प्रभाव के अध्ययन का काम आईआईटी मद्रास को देने का निर्णय लिया गया है।
सरकार योजना के असर को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसके तहत फिलहाल अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों में अध्ययन चल रहा है।
अब तक हुए अध्ययन में पाइप से शुद्ध पानी मिलने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य का स्तर सुधरा है। इससे पहले झांसी और चित्रकूट मंडल में भी यही स्थिति सामने आई है।
गोरखपुर मंडल में हुए अध्ययन में भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति का सकारात्मक प्रभाव दर्ज किया गया है। अब बुंदेलखंड मंडल के लिए आईआईटी मद्रास को जिम्मा देने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है।
वहीं मुरादाबाद, आगरा, मेरठ व देवीपाटन मंडल के लिए केंद्रीय व राज्य विश्वविद्यालयों और अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संस्थाओं को जिम्मेदारी देने पर विचार हो रहा है। |