लुधियाना फोकल प्वाइंट में दर्दनाक सड़क हादसा। सांकेतिक फोटो
संवाद सूत्र, लुधियाना। फोकल प्वाइंट फेज-पांच क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा फोकल प्वाइंट स्थित फायर ब्रिगेड कार्यावालय के सामने उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों युवक ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्राले की रफ्तार काफी अधिक थी। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ट्राले की चपेट में एक अन्य बाइक सवार भी आया था, जिसकी तलाश जारी है। हादसे में मृतकों की पहचान नरेंद्र गर्ग (45) और सतिंदर (22) के रूप में हुई है।
नरेंद्र गर्ग ढंडारी कलां स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत थे और जमालपुर की एचई कालोनी में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी नीलम गर्ग, 16 वर्षीय बेटा आशीष और दो बेटियां हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पत्नी नीलम गर्ग का रो-रोकर बुरा हाल है।
दूसरा मृतक सतिंदर (22) सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था। वह एचई कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहा था, जबकि उसके परिजन लुधियाना से बाहर रहते हैं। देर शाम तक परिजनों से संपर्क नहीं हो सका था।
सूचना मिलते ही जीवन नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ट्राले को जब्त कर लिया है, जबकि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपित चालक की तलाश जारी है। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंपा जाएगा। |