LHC0088 • Yesterday 22:27 • views 874
गया में जल्द ही इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने से प्रदूषण कम होगा। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, गयाजी। गयाजी शहर को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त व आधुनिक सार्वजनिक परिवहन से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने गया जिले में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। इस योजना के तरह शहर के गांधी स्थित सरकारी बस पड़ाव में 33 केवी क्षमता के विद्युत सब स्टेशन का निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
सब स्टेशन के बन जाने के बाद जिले में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गांधी मैदान स्थित पावर ग्रिड से भूमिगत केबल के जरिए सरकारी बस पड़ाव तक विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
इसके यहां 33 हजार वोल्ट बिजली को 440 वोल्ट में परिवर्तित कर इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जाएगा। विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कोलकाता की एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के अधिकारी निर्भय कुमार ने बताया कि इस परियोजना पर करीब पांच करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे छह माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
एक साथ 30 से 35 बसें होंगी चार्ज
बस पड़ाव में बन रहे इस अत्याधुनिक विद्युत सब स्टेशन की खासियत यह है कि एक बार में 30 से 35 इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जा सकेगा। इससे बसों के संचालन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और समय पर चार्जिंग सुनिश्चित की जा सकेगी। यह पूरी व्यवस्था आधुनिक तकनीक और सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार की जा रही है।
प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा कदम
सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने व ईंधन की खपत कम करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक बस चलाने का निर्णय लिया है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से न तो धुआं निकलेगा और न ही शोर-शरावा होगा। इससे शहर की हवा साफ रहेगी और पर्यावरण को भी रहात मिलेगी। साथ ही डीजल पर होने वाले खर्च में कटौती से सरकार को राजस्व स्तर पर भी बड़ी बचत होगी।
50 इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बस पड़ाव से 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय लिया है। बस डिपो के पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि विद्युत सब स्टेशन छह माह में तैयार होते ही इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर ये बसें दो सौ से 225 किलोमीटर तक चल सकेंगी। इससे यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में भी सुविधा होगी। |
|