search

पश्चिम दिल्ली के फुट ओवरब्रिज बदहाल, लिफ्ट-एस्केलेटर खराब और खतरे में पैदल यात्रियों की सुरक्षा

Chikheang Yesterday 22:56 views 602
  

पश्चिम दिल्ली में डीडीए और पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित फुट ओवरब्रिज का रखरखाव बेहद खराब है। एआई जेनरेटेड तस्वीर



गौतम कुमार मिश्रा, पश्चिम दिल्ली। पैदल चलने वालों के लिए सड़क पार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर बने फुट ओवरब्रिज का कहीं भी रखरखाव नहीं हो रहा है। हालत यह है कि चाहे DDA हो या पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, कुछ अपवादों को छोड़कर, ज्यादातर फुट ओवरब्रिज का रखरखाव नहीं हो रहा है। इलाके में, जनकपुरी में जनक सिनेमा के सामने वाले फुट ओवरब्रिज को छोड़कर, सभी फुट ओवरब्रिज में लिफ्ट पूरी तरह से बंद हैं। एस्केलेटर की बात करें तो, उनमें से कोई भी कहीं भी चालू नहीं है।

चलिए द्वारका सब-सिटी से शुरू करते हैं। द्वारका सब-सिटी के मधु विहार में बने पहले फुट ओवरब्रिज की लिफ्ट कई बार खराब हो चुकी है। हालत यह है कि लोगों ने अब इस फुट ओवरब्रिज के निर्माण की क्वालिटी पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इस फुट ओवरब्रिज की लिफ्ट काफी समय से काम नहीं कर रही है।

फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी का कहना है कि उद्घाटन के कुछ समय बाद ही लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया था। लिफ्ट के खराब होने से सबसे ज़्यादा परेशानी बुज़ुर्गों और दिव्यांगों को होती है।

मधु विहार से लगभग तीन किलोमीटर दूर सेक्टर 3 में NSUT के सामने बने फुट ओवरब्रिज की लिफ्ट की भी अनदेखी की गई है। रोड नंबर 201 पर इस फुट ओवरब्रिज के एक तरफ द्वारका सब-सिटी है, और दूसरी तरफ अनियोजित कॉलोनियां हैं। ये अनियोजित कॉलोनियां घनी आबादी वाली हैं। इसलिए, सड़क पार करना लोगों के लिए, खासकर बुज़ुर्गों और दिव्यांगों के लिए एक चुनौती है।
जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर

नजफगढ़ रोड पर जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर एक कमर्शियल हब है, और यूनिटी वन मॉल बनने के बाद से युवाओं की आवाजाही काफी बढ़ गई है। यहां का फुट ओवरब्रिज एक दशक से भी पहले बनाया गया था, और इस दौरान कई बार लिफ्ट लगाने का काम शुरू किया गया। पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार, हर बार लिफ्ट के पार्ट्स चोरी हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी की, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इन घटनाओं के कारण PWD को काफी वित्तीय नुकसान हुआ है।

रिंग रोड पर मार्बल मार्केट के पास इस फुट ओवरब्रिज की हालत पिछले एक दशक से खराब है। एस्केलेटर के सभी पार्ट्स गायब हैं। एस्केलेटर न होने से एक बड़ी खाली जगह बन गई है, जिसका मतलब है कि पैदल चलने वाले की थोड़ी सी भी गलती जानलेवा साबित हो सकती है।

इसके अलावा, पुल पर रोशनी भी कम है, क्योंकि ज़्यादातर लाइटें टूटी हुई हैं। हालांकि फुट ओवरब्रिज को एक तरफ एस्केलेटर और लिफ्ट दोनों के साथ डिज़ाइन किया गया था, लेकिन लिफ्ट अभी तक लगाई नहीं गई है। नतीजतन, लोगों को सीढ़ियों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। करीब से देखने पर, पुल के लोहे के स्ट्रक्चर में जंग के निशान दिखते हैं, जिससे स्ट्रक्चर का वह हिस्सा खराब दिखता है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152973

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com