लुधियाना के हैप्पी कॉलोनी में मजदूर की संदिग्ध मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, लुधियाना। शुक्रवार तड़के लुधियाना के भामियां इलाके की हैप्पी कालोनी में एक मजदूर अपने घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। मृतक की पहचान बाबू कांत यादव (35) के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर था।
परिवार ने बाबू की हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस इसे नशे की हालत में गिरने से हुई मौत मान रही है। फिलहाल मौत के सही कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
बाबू कांत अपने परिवार के साथ हैप्पी कालोनी में निवास करता था। परिवार में पत्नी संजूला देवी, एक बेटी और एक बेटा हैं। संजूला देवी ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में काम करती हैं, जबकि उनके पति माडल टाउन इलाके में एक घर में काम करते थे।
रोजाना बाबू रात करीब नौ बजे तक काम से फ्री हो जाते थे, लेकिन अक्सर शराब पीने के कारण देर से घर लौटते थे। महिला के अनुसार, वीरवार रात करीब नौ बजे उन्होंने अपने पति को फोन किया था, उस वक्त वह नशे में लग रहे थे और फोन पर दोनों के बीच बहस हो गई।
गुस्से में संजूला देवी ने मेन गेट खुला छोड़ दिया और बेटी के साथ सो गईं। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि बाबू घर नहीं आए हैं। बाहर जाकर देखा तो उनकी साइकिल गेट के पास खड़ी थी और बाबू सड़क पर पड़े थे। पहले उन्हें लगा कि वह नशे की हालत में गिर गए होंगे, लेकिन जब पास जाकर देखा तो उनके मुंह से खून निकल रहा था और उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतक के भाई अर्जुन यादव ने बताया कि वह और बाबू दोनों माडल टाउन में साथ काम करते थे। बाबू की साइकिल खराब होने के कारण उसने अपनी साइकिल बाबू को दी थी। अर्जुन ने कहा कि बाबू नशे में था और उसे अपने घर रुकने को कहा गया था, लेकिन वह अपने घर जाने की जिद कर रहा था।
परिवार ने आरोप लगाया है कि बाबू के चेहरे पर चाकू मारा गया, जिससे उसकी मौत हुई। वहीं, जमालपुर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर दलवीर सिंह ने बताया कि मौके से बाबू का मोबाइल, साइकिल और वालेट बरामद हुए हैं, जिससे हत्या की संभावना कम लगती है।
पुलिस के अनुसार, संभव है कि बाबू नशे की हालत में गिरा हो और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई हो। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है। |