जहानाबाद में एनएच-33 पर हादसे में युवक की मौत। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। काको थाना क्षेत्र में जहानाबाद-बिहारशरीफ एनएच-33 पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान स्थानीय बरबट्टा गांव निवासी नीतीश कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गई है। नीतीश कुमार काको की ओर से अपने घर बरबट्टा गांव जा रहा था।
इसी दौरान जहानाबाद से काको की ओर आ रही एक अन्य बाइक से बरबट्टा गांव के पास उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नीतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें- सरायगढ़ बाईपास का सीआरएस ने किया निरीक्षण, 110 किमी प्रति घंटे की सफल स्पीड ट्रायल
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: गृह जिले में लौटे 410 शिक्षक, अंतरजिला तबादले के बाद तैनाती शुरू
यह भी पढ़ें- विवाह पंजीयन सिर्फ 100 रुपये में: कानूनी सुरक्षा के लिए जरूरी, देरी पर बढ़ेंगी मुश्किलें |