gujarat-man-arrest-1768587608203.jpg
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद थानाक्षेत्र के अराधना मार्ग पर शोरूम में कारोबारी द्वारा आत्मदाह के मामले में पुलिस ने आरोपित शोरूम मालिक व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने कारोबारी के रुपये हड़पने की बात को स्वीकार लिया है। पीड़ित कारोबारी ने साझेदारी में कम रकम मिलने से परेशान होकर खुद को आग लगा ली थी और उनकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। मामले में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में संगम हांडा शोरूम का मालिक रोहित नरूला व उसकी पत्नी प्रीति नरूला हैं। इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। एसीपी ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने कारोबारी निखिल तनेजा के साथ साझेदारी की थी और उनके कमीशन की रकम हड़प ली थी।
बता दें कि शालीमार गार्डन निवासी निखिल तनेजा की अराधना मार्ग पर अंबू मोटर्स के नाम से आटोमोबाइल की एजेंसी है। उनकी पत्नी सोनिया तनेजा का आरोप था कि संगम हांडा शोरूम से उनकी साझेदारी थी और माल बिकवाने पर उन्हें कमीशन मिलता था। उन्होंने शोरूम से काफी माल बिकवाया लेकिन शोरूम मालिक रोहित नरूला व प्रीति नरूला ने भुगतान नहीं किया। आरोप है कि 16 दिसंबर को वह पैसे मांगने शोरूम पर गए थे।
आरोपितों ने पैसे देने से इन्कार कर दिया और धमकी दी। परेशान होकर निखिल तनेजा ने 18 दिसंबर को शोरूम पर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। इससे पहले उन्होंने अपने बहनोई को सुसाइड नोट वाट्सएप किया था।
गंभीर हालत में झुलसे निखिल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से उन्हें सफदरजंग भेजा गया लेकिन यहां अगले दिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में मृतक की पत्नी सोनिया तनेजा ने संगम एजेंसी के मालिक रोहित नरूला, प्रीति नरूला, प्रबंधक अंकित त्यागी और कोषाध्यक्ष इनायत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली ZOO में सियार की मौत पर बड़ा खुलासा, इंचार्ज अधिकारी पर गिरी गाज; आगे क्या होगा? |
|