पैरामाउंट सोसायटी की 19 वीं मंजिल से संदिग्धावस्था में गिरकर सुरक्षा गार्ड की मौत।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पैरामाउंट सोसायटी की 19 वीं मंजिल से संदिग्धावस्था में गिरकर सुरक्षा गार्ड की मौत के मामले में पीड़ित स्वजन ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। गार्ड का शव दूसरी मंजिल की बालकनी में मिला था।
पीड़ित स्वजन ने हत्या की आशंका जताते हुए कुछ युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। ज्ञात हो कि 14 जनवरी को मूलरूप से बुलंदशहर के सिकंद्राबाद कोतवाली के ग्राम निजामपुर के लीले सिंह का 20 वर्षीय बेटा मनीष मंगलवार को सोसायटी के ओ टावर में रहने वाले दोस्त के पास आया था।
रात में संदिग्धावस्था में गिरने से मौत होने की आशंका
बृहस्पतिवार सुबह उसका शव सुबह करीब आठ बजे दूसरी मंजिल के फ्लैट की बालकनी में पड़ा मिला। सोसायटी में चर्चा है कि चार से पांच दोस्तों के बीच पार्टी हुई थी। रात में संदिग्धावस्था में गिरने से मौत होने की आशंका जताई। पुलिस ने मनीष के दोस्तों से भी पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि पार्टी के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। इसके बाद उन्हें अगले दिन सुबह घटना की जानकारी हुई।
मृतक के पिता लीले सिंह का कहना है कि गांव से निकलते वक्त बेटे के पास तीन से चार लाख रुपए लाल बैग में थे। षड्यंत्र के तहत बेटे की हत्या की गई है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटीमार्टम इंजरी यानी मृत्यु से पहले लगी चोट की बात सामने आई है। शिकायत के आधार पर आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा मे चेन लूट मामले में पुलिस पर गिरी गाज, चौकी इंचार्ज भी लाइन हाजिर; लक्ष्मी सिंह ने की कार्रवाई |
|