LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 267
हापुड़ में भाई की गर्दन रेतकर हत्या।
केशव त्यागी, हापुड़। मुझे एयरपोर्ट अथॉरिटी में काम करना है, कहीं से भी 50 हजार रुपये लाकर दे.. इन्हीं शब्दों को बार-बार बोलकर बृहस्पतिवार देर शाम उमेश नशे की हालत में अपनी पत्नी संगीता को बेरहमी से पीट रहा था। पत्नी के चीखने-चिल्लाने व मिन्नत करने के बाद भी उसका दिल नहीं पसीजा।
उधर, घर के एक कमरे में लेटा दीपांशु सबकुछ देख रहा था। भाभी की पिटाई और चीखने की आवाज वह सह नहीं सका। जिसके चलते गुस्से में आकर चाकू से भाई की गर्दन रौंद डाली। इस मामले में मृतक की पत्नी ने पहले मोबाइल छीनने की घटना के बाद देवर द्वारा हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी।
उसके बाद मायके पक्ष के लोगों के अपने पर देर रात में उसने बयान बदले और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
थाना क्षेत्र के बहादुरगढ़ गांव के उमेश की शादी करीब तीन साल पहले बुलंदशहर के गांव नरसेना की संगीता से हुई थी। उस दौरान उमेश एयरपोर्ट अथारिटी में काम कर रहा था। दो साल पहले बेटी रीवा पैदा हुई। उसके कुछ समय पहले उमेश का काम छूट गया। जिसके बाद वह अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा। आए-दिन वह शराब के नशे में धुत होकर संगीता के साथ मारपीट करता था। इसी कारण उमेश के भाई दीपांशु ने भी दूरी बना ली थी।
बृहस्पतिवार देर शाम दीपांशु अपने कमरे में लेटा था। इसी बीच उमेश शराब के नशे में धुत होकर घर आया। उसने दोबारा एयरपोर्ट अथारिटी में काम शुरू करने के लिए पत्नी से 50 हजार रुपये मांगे। मना करने पर उसने पत्नी से कहीं से भी रुपयों का बंदोबस्त करने का दबाव बनाया। इसी बीच उसने पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। भाभी को पिटाई से दीपांशु के सिर पर खून सवार होकर गया। जिसके बाद उसने चाकू से उमेश की हत्या कर दी।
देवर को बचाने के लिए भाभी करती रही गुमराह
उमेश की प्रताड़ना से परेशान संगीता इस कदर टूट चुकी थी कि आंखों के सामने सुहाग उजड़ने का उसे कोई गम नहीं था। देवर को बचाने के लिए उसने अपने मायके पक्ष के लोगों तक को उमेश द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी दी। उसके बाद मोबाइल छीनने के विवाद में हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस को भी उसने यही सब कुछ बताया। देर रात सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई सामने आई।
दीपांशु के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसकी तलाश की जा ही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - धीरज मलिक, प्रभारी निरीक्षक, थाना बहादुरगढ़ |
|