search
 Forgot password?
 Register now
search

अंग के लाल के निर्देशन में बनी हास्य-एक्शन फिल्म हुई रिलीज, आशुतोष राणा समेत कई प्रमुख कलाकारों से सजी

Chikheang 8 hour(s) ago views 246
  



जागरण संवाददाता, भागलपुर। अंग क्षेत्र के लाल रजनीश ठाकुर के निर्देशन में शुक्रवार को हास्य-एक्शन फिल्म वन टू छा छा छा रिलीज हुई। यह एक पारिवारिक हास्य फिल्म है, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म अपने अलग अंदाज, बिहारी लहजे के सटीक संवादों और परिस्थितिजन्य हास्य के लिए सराही जा रही है।

फिल्म में आशुतोष राणा, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, ललित प्रभाकर, अनंत जोशी, हर्ष मयार, चितरंजन गिरी, अशोक पाठक, हेमल इंगले और निर्रा एम बनर्जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। रजनीश ठाकुर मूल रूप से नाथनगर के चंपानगर के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि पटना, जमशेदपुर और कटक से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कालेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की, जबकि मुंबई के सेंट जेवियर कालेज से निर्देशन का प्रशिक्षण लिया। उन्होंने फिल्म इस रात की सुबह नहीं में वरिष्ठ निर्देशक सुधीर मिश्रा के साथ सहायक के रूप में भी कार्य किया है।
रजनीश का बालीवुड सफर

रजनीश राज ठाकुर ने बालीवुड में अपने करियर की शुरुआत स्क्रिप्ट राइटर के रूप में की। उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर बालीवुड के मैदान में कदम रखा और सबसे पहले प्यार तूने क्या किया फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी, जिसे रामगोपाल वर्मा ने खूब पसंद किया। इसके बाद उन्होंने लव के लिए कुछ भी करेगा की स्टोरी लिखी, जिसमें सैफ अली खान, आफताब और फरदीन खान जैसे कलाकार नजर आए।

वर्ष 2003 में रोड और डरना मना है की स्टोरी लिखी। बाद में 2005 में रामगोपाल वर्मा ने उन्हें निर्देशन के लिए प्रेरित किया। निर्देशन में उन्होंने अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर, अजय देवगन जैसे सुपरस्टारों के साथ काम किया है।
भागलपुर में शूटिंग और स्थानीय कलाकारों को मंच देने की योजना

रजनीश ठाकुर ने बताया कि बिहार, विशेषकर भागलपुर, से उनका भावनात्मक रिश्ता है। उन्होंने कहा कि भागलपुर की सांस्कृतिक विरासत और यहां के प्राकृतिक लोकेशन फिल्म निर्माण के लिए बेहद उपयुक्त हैं। भविष्य में बिहार और भागलपुर में फिल्मों की शूटिंग की योजना है।

इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को मंच देने और युवाओं के लिए अभिनय, निर्देशन व तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। रजनीश ने कहा कि बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है सही मार्गदर्शन और अवसर की। उनका लक्ष्य है कि भागलपुर को फिल्म निर्माण के मानचित्र पर स्थापित किया जाए।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153162

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com