विप्रा ने गांव पचवान में 28.84 हेक्टेयर भूमि का किया है अधिग्रहण।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। शहर वासियों को जल्द एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सिक्सलेन कट के निकट गांव पचवान में बड़ी आवासीय कॉलोनी विकसित होगी। इसके लिए फिरोजाबाद- शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (विप्रा) प्रथम चरण की लाचिंग के लिए 12 हेक्टेयर अधिक भूमि का काश्तकारों से बैनामा करा लिया है।
विप्रा ने गांव पचवान में 28.84 हेक्टेयर भूमि का किया है अधिग्रहण
औद्योगिक शहर में वर्षों से एक बड़ी आवासीय कॉलोनी विकसित करने की मांग उठ रही है। सरकार की प्राथमिकता पर मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत विप्रा ने सिक्सलेन के निकट गांव पचवान में एक बड़ी आवासीय कॉलोनी विकसित करने की योजना बनाई है।
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने गांव पचवान में किसानों से वार्ता कर अवशेष भूमि का जल्द बैनामा कराने के निर्देश दिए हैं। गांव में आवासीय कॉलोनी विकसित करने के लिए कुल 28.84 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है।
12 हेक्टेयर से अधिक भूमि का काश्ताकारों से हो चुका है बैनमाा
विप्रा सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम चरण की लांचिंग के लिए 14.50 हेक्टेअर भूमि की जरूरत है। इसके सापेक्ष 12.50 हेक्टेयर भूमि का बैनामा संबंधित किसानों से कराने के साथ मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। करीब दो हेक्टेअर भूमि के दायरे में 100 से अधिक किसान आ रहे है।
प्लाटों की बिक्री के लिए योजना लागू की जाएगी
विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गाटा संख्या 1030-3 में रकवा -0.461 हेक्टेअयर, गाटा संख्या 1030-4 में रकवा-0.300 हेक्टेअर, गाटा संख्या 1030-5 में रकवा-0.254 हेक्टेयर और गाटा संख्या 1093 में रकवा 0.2730 हेक्टेयर से संबंधित काश्तकारों से जल्द भूमि का बैनामा करा लिया जाएगा। अवशेष दो हेक्टेयर भूमि का बैनामा होने के साथ ही कॉलोनी में प्लाटों की बिक्री के लिए योजना लागू की जाएगी।
यह भी पढ़ें- वृंदावन अश्लील वीडियो कांड: आरोपी बेच रहा 300 रुपये में 40 मिनट के वीडियो, युवतियां परेशान |
|