अतिक्रमण अभियान के दौरान दुकानदार।
जागरण संवाददाता, हाथरस। शहर को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान तीसरे दिन शुक्रवार को भी चलाया गया। इसमें फुटपाथों पर रखी निर्माण सामिग्री, हाेर्डिंग, खोखे सहित अन्य सामान को हटाया गया। जेसीबी से फुटपाथ व नाले नालियों पर कर रखे अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण के साथ टीनशेडों को ध्वस्त किया गया।
बुर्जवाला कुआं सहित कई जगह अधिकारियों से दुकानदारों की तीखी नोक झोंक भी हुई। अतिक्रमण हटाने के लिए अब अधिकारी शाम का इंतजार भी नहीं करते हैं। शुक्रवार को तो यह अभियाान दोपहर में साढ़े बारह बजे ही शुरू कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह अभियान की कमान संभाल रहे थे।
दुकानों के आगे लगे टीनशेड ध्वस्त किए, हटाई निर्माण सामिग्री
पालिका के सभी विभागों के कर्मियों की फौज अतिक्रमण को हटवाने में लगी हुई थी। यह अभियन शहीद भगत सिंह पार्क तक चलाया गया। जहां भी अतिक्रमण मिला उसे जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। जिधर भी महाबली गुजरा वहां के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। इससे बचने के लिए कुछ दुकानदार तो दुकानों को बंद कर वहां से चलते बने। सौ से अधिक स्थानों पर महाबली चला, अतिकमण में टीनशेड, तख्त, खोख बेंच सहित अन्य सामान का ट्रैक्टरट्राली में लाद कर पालिका कर्मी ले गए।
आगरा रोड पर शहीद पार्क तक पुलिस के साथ चलाया अभियान
ईओ रोहित सिंह ने बताया कि अतिक्रमण समय रहते नहीं हटाया तो उसे अधियान के दौरान ध्वस्त करा दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाने को यह अभियान चलता रहेगा। दूसरी बार अतिक्रमण मिलने पर उसे ध्वस्त करने के साथ दुकानदारों पर जुर्माना भी किया जाएगा।
टीनशेड सहित सभी अतिक्रमण, पालिका भिजवाया मलवा
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान महाबली खूब गरजा। बुर्जवाला कुआ, सादाबाद गेट तिराहा, आरडी कालेज तिराहा सहित सभी जगह फुटपाथों रखे खोखे, हथठेल, टीनेशेड टायर पंचर जोड़ने की मशीन, मिस्तियों का सामान को ध्वस्त कर दिया। कर्मियों ने छतों के आबे कर रखा अतिक्रमण भी हटवा दिया। जेसीबी से रखी निर्माण सामिर्गी को हटवा दिया। होर्डिंग बोर्ड बैनर सहित सभी स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण ध्वस्त करा दिया।
अधिकारियों से हुई नोकझोंक, लगाया भेदभाव का आरोप
अतिक्रमण हटाने के दौरान रोडवेज बस स्टैंड, घास की मंडी, सादाबाद गेट तिराहा सहित कई जगह दुकानदारों के साथ अधिकारयिों की तीखी नोक झोक भी हुई। उन्होंने बिना सूचना के अभियान चलाने का आरोप लगाया साथ भी यह भी कहा अतिक्रमण हटाने में भी भेदभाव किया जा रहा है। शहर के अंदर सबसे अधिक अतिक्रमण है उस पर कोई ध्यान नहीं है। कई जगह हंमामा भी किया गया। अभियान में पुलिस भी साथ रही। |