फर्जी अलाटमेंट लेटर थमाकर लिए रुपये,गोरखनाथ थाने में दर्ज हुआ केस। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जीडीए (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) का कर्मचारी बनकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने का झांसा देकर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर गोरखनाथ थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
वार्ड नंबर 55 रसूलपुर निवासी असगर अली ने बताया कि मोहरीपुर में रहने वाले विजय प्रताप ने खुद को जीडीए का कर्मचारी बता मानबेला क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास दिलाने का दावा किया। इसके बदले उसने ढाई लाख रुपये की मांगे।
आरोपित की बातों में आकर असगर अली ने अपने साले के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में एक लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित के अनुसार, रकम लेने के बाद आरोपी ने जीडीए उपाध्यक्ष के नाम से एक फर्जी अलाटमेंट लेटर थमा दिया और कहा कि आवास आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुछ समय में कब्जा भी मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में शादी का झांसा देकर युवती से बनाया संबंध, अब कर रहा इनकार
आरोपित ने यह भी कहा कि दी गई रकम का एक हिस्सा जीडीए वीसी तक पहुंचाया जाना है, जिससे प्रक्रिया तेज होगी। कुछ दिन बाद जब असगर अली ने आवास के बारे में जानकारी लेनी चाही तो आरोपित टालमटोल करने लगा। बार-बार पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
पीड़ित का आरोप है कि सख्ती करने पर आरोपित गाली-गलौज पर उतर आया और धमकी देने लगा। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोप की जांच कराई जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। |
|