रिया का फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, संभल। हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव पोटा में दादी के साथ खेत से लौट रही नौ वर्षीय बच्ची पर जंगली कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गांव पोटा निवासी बंटी की बेटी रिया रविवार शाम दादी मुन्नी व अन्य लोगों के साथ खेत गई थी और लौटते समय सभी लोग आगे निकल गए, जबकि रिया पीछे रह गई। गांव के पार्क के पास पहुंचते ही कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।
बच्ची की चीख सुनकर दादी व अन्य लोगों ने शोर मचाया, जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाठी डंडों से कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी।
स्वजन उसे पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुत्तों का आतंक है और बीते चार माह में कई लोग हमले में घायल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में मां ने दो बेटियों के साथ तालाब में लगाई छलांग, तीनों की मौत; बेटा न होने के तानों से थी परेशान |