15 जनवरी से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की द्वितीय प्री-बोर्ड परीक्षा।( प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, धनबाद। JAC Pre-Board Examsः तीन फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। दिसंबर में प्रथम प्री बोर्ड का आयोजन सफलतापूर्वक कर उत्साहित शिक्षा ने दूसरे प्री बोर्ड की तिथि भी घोषित कर दी है।
15 जनवरी से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की द्वितीय प्री-बोर्ड परीक्षा होगी। प्रथम प्री बोर्ड के परिणाम को देखते हुए इस बार 15 जनवरी से ही नौवीं एवं 11वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा भी ली जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
मैट्रिक की प्री बोर्ड में 25 हजार और इंटर में 15 हजार छात्र भाग लेंगे। इस बार छात्रों को प्रश्न पत्र में ही उत्तर पुस्तिका भी मिलेगी। धनबाद के डीईओ अभिषेक झा ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15, 16, 19, 20, 21 जनवरी व 22 जनवरी को दो पालियों में किया जाएगा।
पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे तथा द्वितीय पाली दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक निर्धारित है। इसका परिणाम 24 जनवरी को घोषित किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की तरह छात्रों को आधे घंटे पहले स्कूल पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
पूरी तरह से बोर्ड की तरह ही प्री बोर्ड का आयोजन किया जा रहा है, ताकि छात्र उस दौरान सहज रहें। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा 143 हाई स्कूल 38 प्लस टू हाई स्कूलों में होगी। |