PM Modi Malda Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह मालदा का दौरा करेंगे और देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो बंगाल के हावड़ा और असम के कामाख्या को जोड़ेगी। इसके साथ ही उत्तर बंगाल और उत्तर पूर्व को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली कई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। और फिर प्रधानमंत्री मालदा टाउन स्टेशन पर स्कूली छात्रों से भी बातचीत करेंगे।
वहीं, एक दिन पहले यानी शुक्रवार शाम को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मालदा पहुंचे। ताकि कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण कर सकें।
बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 आधुनिक कोच हैं, जिनकी कुल क्षमता 823 यात्रियों की है। यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और यात्रा का समय काफी कम कर देती है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ed-attaches-al-falah-university-s-rs-140-crore-assets-files-chargesheet-against-chairman-article-2342330.html]Al-Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी की ₹140 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क, ED ने ट्रस्ट के चेयरमैन के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 10:10 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bmc-election-results-winners-list-2026-ward-wise-list-of-winning-candidates-in-mumbai-bmc-article-2342318.html]BMC Winners List: बीएमसी चुनाव में किसने-कहां से मारी बाजी? यहां देखिए वार्ड-वार विजेताओं की पूरी लिस्ट अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 8:33 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/breathing-became-difficult-in-the-capital-aqi-reached-364-situation-was-serious-in-many-areas-article-2342316.html]Delhi AQI: राजधानी में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 364, कई इलाकों में ‘गंभीर’ हालात अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 7:56 AM
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने दी जानकारी
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि हावड़ा से कामाख्या तक की यात्रा के लिए 3AC का किराया 2,299 रुपये तय किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का किराया 1,334 रुपये और हावड़ा से मालदा टाउन तक का किराया 960 रुपये होगा। जबकि सेकंड एसी (2AC) में हावड़ा से कामाख्या तक का किराया 2,970 रुपये होगा।
एक ही श्रेणी में हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का टिकट 1,724 रुपये और हावड़ा से मालदा टाउन तक का टिकट 1,240 रुपये का होगा।
फर्स्ट एसी (1AC) में हावड़ा से कामाख्या तक की यात्रा के लिए यात्रियों को 3,640 रुपये देने होंगे। हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का किराया 2,113 रुपये होगा, जबकि मालदा टाउन तक का टिकट 1,520 रुपये का होगा।
जिला भाजपा अध्यक्ष अजय गांगुली ने कहा, “हमें रिकॉर्ड संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है, क्योंकि मालदा और 2 दिनाजपुर के लोग प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे। SIR को लेकर टीएमसी द्वारा पैदा की गई भ्रम की स्थिति में, यह हमारे समर्थकों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगा।“
यह भी पढ़ें: Delhi AQI: राजधानी में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 364, कई इलाकों में ‘गंभीर’ हालात |