गोवि क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय बास्केटबाल टूर्नामेंट में खेलती गोरखपुर विश्वविद्यालय व रायगढ़ विवि की टीम। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को छह मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में मेजबान गोरखपुर विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतकर आगे की राह बनाई।
पहला मुकाबला मेजबान गोरखपुर विश्वविद्यालय और शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के बीच खेला गया। गोवि की खिलाड़ियों ने इस मैच को एकतरफा बनाते हुए 46-07 के बड़े अंतर से जीत हासिल की। मैच में मेजबान टीम की ओर से सुमिरा लामा, निकिता थापा व कप्तान सुब्रा सलोनी ने शानदार प्रदर्शन किया। छठा और अंतिम मैच मेजबान गाेरखपुर विवि और नागालैंड यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान गोवि की खिलाड़ियों ने तालमेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए 35-21 से जीत दर्ज की।
लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में 17 मैच को गोवि की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए खेलेगी। शनिवार को सीएसवीटी विवि और सरगुजा विवि के बीच खेले जाने वाले मैच की विजेता टीम से गोवि का अहम मुकाबला होगा। दूसरा मैच नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, इंफाल, मणिपुर और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के बीच हुआ।
गोवि क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट में खेलती गोरखपुर विश्वविद्यालय व रायगढ़ विवि की टीम। जागरण
लो स्कोरिंग इस मैच में मणिपुर ने 13-3 से जीत दर्ज की। जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता और त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में शुरू से ही त्रिपुरा विवि की टीम बढ़त बनाए हुई थी लेकिन अंतिम समय में जादवपुर विवि की खिलाड़ियों ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 36-34 से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें- VIDEO: गोरखपुर में CM योगी का आह्वान, विश्वविद्यालय-महाविद्यालय गोद लें खेल, तराशें युवा प्रतिभाएं
चौथा मैच बरहमपुर यूनिवर्सिटी, ओडिशा और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के बीच खेला गया। इसमें काशी विद्यापीठ ने 53-19 से जीत दर्ज की। पांचवा मैच रावेंशा यूनिवर्सिटी, कटक और शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी, बस्तर के बीच खेला गया। रावेंशा यूनिवर्सिटी ने 31-15 के अंतर से जीत दर्ज की।
गोवि क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय बास्केटबाल टूर्नामेंट में खेलती गोरखपुर विश्वविद्यालय व रायगढ़ विवि की टीम। जागरण
दूसरे मैच में भी आरएसएसयू को वाकओवर
पूल सी की टीम पं.रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी, रायपुर की टीम को लगातार दूसरे मैच में वाकओवर मिला। रांची विवि के नहीं आने से गुरुवार को वाकओवर मिला था। शुक्रवार को केआइआइटी भुवनेश्वर की टीम भी नहीं आई। इसका फायदा रवि शंकर विवि को मिला।
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई की टीम भी नहीं आई। इससे शहीद महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी बस्तर को वाकओवर मिल गया। प्रतियोगिता में कुल 31 टीमें पंजीकृत थीं। इनमें से छह टीमें नहीं आईं। |