बॉलीवुड सिंगर बी प्राक।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। बाॅलीवुड सिंगर बी प्राक को लॉरेंस गैंग से रंगदारी के लिए धमकी भरी कॉल आई है। 10 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। कहा है कि रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतना होगा। बी बराग की शिकायत पर मोहाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बी प्राक मोहाली की एक सोसाइटी में रहते हैं। पंचकूला में भी उनकी कोठी है और वे ट्राईसिटी में अपने कार्यक्रम करते रहते हैं। उन्होंने इस संबंध में मोहाली के एसएसपी को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं, लॉरेंस गैंग की तरफ से द एड्रेस के बिल्डर अमित सिडाना के घर पर फायरिंग कर पांच करोड़ रंगदादी मांगी गई थी। |