हादसे के बाद मची अफरा-तफरी। जागरण
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर। कोहरा और साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में शनिवार सुबह ढेबरुआ थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। ढेबरुआ थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर मदरहिया गांव के पास एक स्कूली बस और एक मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गए। दोनों वाहनों में कुल 46 बच्चे सवार थे, जिनमें से 38 बच्चों को चोटें आईं।
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ पहुंचाया गया, जहां छह बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब नौ बजे दसगाह इस्लामिया स्कूल अकरहरा की बस शोहरतगढ़ से ढेबरुआ की ओर जा रही थी, जबकि सनराइज पब्लिक स्कूल तुलसियापुर की मैजिक ढेबरुआ से तुलसियापुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच अचानक एक साइकिल सवार स्कूली बच्चा आ गया। घना कोहरा होने के कारण चालकों को स्थिति का सही आकलन नहीं हो सका और साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में दोनों वाहन असंतुलित होकर पलट गए।
यह भी पढ़ें- नेपाल में डकैती के मामले में चार भारतीय सहित सात गिरफ्तार, संगठित गिरोह बनाकर देते थे घटना को अंजाम
बस में 38 और मैजिक में आठ बच्चे सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही ढेबरुआ थाना पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रजत चौरसिया भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्था कराई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद 32 बच्चों को घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल छह बच्चों को मेडिकल कालेज भेजा गया। ढेबरुआ थानाध्यक्ष शिवनारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरा और साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना हुई। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। प्रशासन राहत और व्यवस्था कार्य में जुटा हुआ है। |
|