प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भारतीय रेल : 21 दिन पहले ही ट्रेनों का किराया बढ़ चुका है। नया किराया 26 दिसंबर से लागू हो गया। 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के लिए एक से दो पैसे अतिरिक्त देने पड़ रहे हैं। किराए बढ़ने का असर यात्रियों पर देखा जा रहा है। लेकिन राहत की बात यह है कि काउंटर से टिकट लेने पर तय राशि देनी पड़ रही है। रेलवन एप से लोगों को तीन प्रतिशत की राहत मिल रही है। इससे पहले 2025 में ही पहली जुलाई से किराए में बढ़ोतरी हुई थी।
किसी भी डिजिटल मोड से किराया देने पर लाभ मिल रहा है। इसे यूटीएस मोबाइल की तरह आर-वैलेट तक सीमित नहीं रखा गया है। रेलवे इसे प्रायोगिक स्तर पर 14 जुलाई तक ट्रायल कर रहा है। अब तक रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुक करते समय केवल आर-वालेट से भुगतान करने पर ही तीन प्रतिशत कैशबैक मिल रहा था। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अब सभी डिजिटल पेमेंट मोड पर लागू किया गया है। यदि यात्री यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग व गैर बैंकिंग संस्थाओं के ऐप से भुगतान करते हैं तो छूट मिल रही है।
- किसी भी डिजिटल मोड से किराया देने पर लाभ मिल रहा है,
- इसे यूटीएस मोबाइल की तरह आर-वैलेट तक सीमित नहीं रखा गया है
- अब तक रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुक करते समय
- आर-वालेट से भुगतान करने पर ही तीन प्रतिशत कैशबैक मिल रहा था
ये भी जानें
- भागलपुर से पटना के लिए नया किराया
- 210 स्लीपर
- चेयर कार में 380
- थर्ड एसी में 565
- सेकेंड एसी 770
- भागलपुर से दिल्ली के लिए नया किराया
- स्लीपर 610
- थर्ड एसी 1565
- सेकेंड एसी 2235
- मुंबई के लिए
- स्लीपर 825
- थर्ड एसी 2080
- सेकेंड एसी 2965
- भागलपुर से हावड़ा के लिए नया किराया
- स्लीपर 275
- चेयर कार 560
- थर्ड एसी 725
- सेकेंड एसी 1020
|
|