search
 Forgot password?
 Register now
search

क्यों सोशल मीडिया पर सभी कर रहे हैं 2016 की तस्वीरें शेयर, क्या है इस वायरल ट्रेंड की वजह?

LHC0088 8 hour(s) ago views 955
  

क्यों सभी साल 2016 की तस्वीरें कर रहे हैं शेयर? (Picture Courtesy: Instagram)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल में कदम रखने के साथ नए रिजोल्यूशन लेते हैं, नई शुरुआत करने के फैसले लेते हैं, लेकिन इंटरनेट पर इसके उलट एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया खोलते ही ऐसा लग रहा है, जैसे हम साल 2016 में चले गए हैं।  

इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और एक्स (ट्विटर) पर इन दिनों \“2026 is the new 2016\“ ट्रेंड छाया हुआ है। हर कोई अपनी पुरानी धुंधली तस्वीरें, स्नैप चैट के फिल्टर्स और पफ वाले हेयर स्टाइल में फोटो शेयर करके नॉस्टैल्जिया में जा रहा है।  
        View this post on Instagram

A post shared by Ananya (@ananyapanday)


आपको बता दें कि भारत में भी कई सिलेब्रिटीज भी इस ट्रेंड में शामिल हो चुके हैं। करीना कपूर, आलिया भट्ट, दिया मिर्जा और अनन्या पांडेय जैसे कई सितारों नें 2016 की अपनी फोटोज शेयर की, जिस पर फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। लेकिन आखिर लोग 2016 की तस्वीरें क्यों शेयर कर रहे हैं, यह ट्रेंड है क्या? चलिए आज हम इसी बारे में जानेंगे।  
        View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

क्या है यह वायरल ट्रेंड?

यह ट्रेंड एक तरह का ‘नॉस्टैल्जिया ट्रिप’ है। साल 2026 की शुरुआत के साथ ही लोग एक दशक पीछे यानी 2016 को याद कर रहे हैं। लोग अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और बता रहे हैं कि उस समय इंटरनेट और जिंदगी कितनी आसान थी। यहीं वजह है कि कई बड़े सितारे भी इस ट्रेंड से जुड़ रहे हैं। यहां तक कि खुद इंस्टाग्राम ने भी अपने ऑफिशियल पेज पर उस दौर के लोगो, सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सितारों और मशहूर इमोजीस को याद कर इस ट्रेंड को और वायरल बना दिया।

  

  
लोग इस ट्रेंड को इतना पसंद क्यों कर रहे हैं?

  • सादगी की तलाश- आज का सोशल मीडिया बहुत \“क्यूरेटेड\“ और बनावटी हो गया है। हर फोटो परफेक्ट होनी चाहिए, लाइटिंग सही होनी चाहिए और कैप्शन में कोई गहरा मतलब छिपा होना चाहिए। लेकिन 2016 वह दौर था जब लोग बिना किसी दबाव के तस्वीरें पोस्ट करते थे। लोग उस \“अनसीरियस\“ और मजेदार एनर्जी को वापस पाना चाहते हैं।
  • पॉप कल्चर का गोल्डन पीरियड- भारतीयों के लिए 2016 केवल एक साल नहीं, बल्कि यादों का पिटारा है। यह वह समय था जब डबस्मैश के वीडियो हर घर में बनते थे और स्नैपचैट के फिल्टर्स ने धूम मचा रखी थी। ऐश्वर्या राय की पर्पल लिपस्टिक से लेकर लियोनार्डो डिकैप्रियो के पहले ऑस्कर जीतने तक, यह साल बड़े बदलावों का गवाह रहा।
  • मनोवैज्ञानिक प्रभाव- मनोवैज्ञानिक रूप से, 10 साल का समय एक बड़ा मील का पत्थर होता है। जो लोग 2016 में टीनएजर्स थे, वे अब अपने करियर और जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं। उनके लिए यह ट्रेंड अपने बचपन या बेफिक्र दिनों से जुड़ने का एक जरिया है।

2016 की वे यादें जो फिर से ताजा हो गईं

इस ट्रेंड के बहाने लोग उन चीजों को याद कर रहे हैं जो अब भूली-बिसरी बातें लगती हैं-

  • इंटरनेट चैलेंजेस- \“मैनक्वीन चैलेंज\“ जिसमें लोग पुतले की तरह स्थिर हो जाते थे।
  • म्युजिक- पीपीएपी (Pen-Pineapple-Apple-Pen) जैसा वायरल गाना जिसे गुनगुनाने से आज भी लोग खुद को रोक नहीं पाते।
  • डिजिटल रिवॉल्यूशन- साल 2016 में ही नेटफ्लिक्स भारत आया था, जिसने ओटीटी के क्रेज को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था।


\“2026 is the new 2016\“ ट्रेंड महज तस्वीरों का कलेक्शन नहीं है, बल्कि यह पुरानी यादों को फिर से जीने का एक तरीका है।  
यह भी पढ़ें- AI से बच्चों को शादी के लिए मना रहे पेरेंट्स, वीडियो में पछताते दिख रहे है अविवाहित युवा


यह भी पढ़ें- PCO से लेकर 3G Dongle तक... तस्वीरों में देखें वो दौर जो कभी लौट कर नहीं आएगा
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151572

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com