डोईवाला में प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध कालोनाइजरों में मचा हड़कंप. File
जागरण संवाददाता, देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को डोईवाला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने करीब 40 बीघा क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
इस बुलडोजर कार्रवाई से अवैध कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया।एमडीडीए अधिकारियों के अनुसार कुड़कावाला मार्ग पर बीएसएफ कैंप के पीछे नकट भट्टा क्षेत्र में लगभग 30 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृति प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा झबरावाला क्षेत्र में भी करीब 08 से 10 बीघा भूमि पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।
दोनों ही मामलों में संबंधित लोगों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन नियमों की अनदेखी पर शुक्रवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सड़क, सीमांकन, बाउंड्री और प्लाटिंग से जुड़े निर्माण को तोड़ा गया। मौके पर एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता स्वाती कोहली और भारी पुलिस बल तैनात रहा।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना अनुमति विकसित की जा रही कालोनियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि आम लोगों को भविष्य में कानूनी और आर्थिक संकट में भी डालती हैं।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि भूमि या प्लॉट खरीदने से पहले उसकी वैधता एमडीडीए से जरूर जांच लें। वहीं, सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत की गई है। अवैध प्लाटिंग करने वालों को पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी। नियमों का पालन न करने पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- रात में अतिक्रमण पर जमकर गरजा बुलडोजर, दुकानों के बाहर बने रैंप किए ध्वस्त, पूरे शहर में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें- हरदोई में चारागाह की जमीन पर बने मकान पर चला बुलडोजर, पूर्व प्रधान ने की थी शिकायत पर हुई कार्रवाई |
|