LHC0088 • 9 hour(s) ago • views 306
कर्मचारियों को समझाते पुलिस अधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, देवरिया। परिवहन निगम के चालक की एक मनबढ़ ने शनिवार की सुबह रॉड से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए चालकों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया।
इस घटना से नाराज रोडवेज के चालकों व परिचालकों ने हड़ताल कर दिया। 10:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक रोडवेज से बसों का आवागमन बाधित रहा। प्रभारी निरीक्षक के कार्रवाई के आश्वासन पर परिचालक व चालक माने और उसके बाद आवागमन बहाल हुआ।
परिवहन निगम के परिचालक अनूप प्रजापति बस लेकर देवरिया डिपो से गोरखपुर के लिए रवाना हुए। वह बस लेकर रोडवेज के उत्तरी गेट पर खड़े थे कि वहां एक अनुबंधित बस के मालिक का पुत्र पहुंचा और वह बस में सवारी भरने को लेकर उलझ गया। विवाद बढ़ने पर उसने अपने वाहन से लोहे की राड निकालकर अनूप पर उसने हमला कर दिया। जिससे वह मूर्छित होकर वहीं गिर गए।
कर्मचारियों को समझाते पुलिस अधिकारी। जागरण
यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, बैरक के बाहर मिला कागज का टुकड़ा
अन्य चालक व परिचालक मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए। इस घटना के बाद नाराज चालकों परिचालकों ने कार्य बहिष्कार कर हड़ताल कर दिया। मनबढ़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसके बस का रोडवेज से अनुबंध निलंबित करने की मांग करने लगे।
मौके पर पहुंचे कपिल देव प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनोद कुमार सिंह ने आंदोलन कर रहे चालकों व परिचालकों को समझाया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का भरोसा दिया। उसके बाद चालक व परिचालक काम पर वापस लौटे और बसों का आवागमन बहाल हुआ। |
|