search
 Forgot password?
 Register now
search

मौनी अमावस्या पर संगम स्नान को आ रहे, जान लें कहां रूट डायवर्जन व नो इंट्री प्वाइंट, कहां वाहन पार्क करें, किधर से जाएं संगम?

deltin33 3 hour(s) ago views 493
  

मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर श्रद्वालु माघमेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। हेलीपैड पर्किंग फुल नजर आई। जागरण



जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या 18 जनवरी को है। इसे लेकर यातायात पुलिस ने 17 जनवरी से रूट डायवर्जन किया है। यह डायवर्जन रात 12 बजे से लेकर 19 जनवरी की रात 12 बजे तक रहेगा। वहीं शहर की सीमाओं पर भारी वाहनों के लिए नो इंट्री लागू की गई है। सिर्फ माघ मेला से संबंधित वाहनों को ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा। जबकि वाहनों को अन्य मार्गों की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
एंबुलेंस, आवश्यक सेवाओं पर डायवर्जन लागू नहीं होगा

भीड़ को देखते हुए नो इंट्री की समय सीमा और बढ़ाई जा सकती है। निरीक्षक गोपनीय विकास कुमार ने बताया कि आवश्यक सेवाओं व एंबुलेंस वाहनों के लिए डायवर्जन लागू नहीं रहेगा। इसे लेकर अधिकारियों ने सभी पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए हैं।
ये हैं नो इंट्री प्वाइंट

मंदर मोड़, थाना पूरामुफ्ती गेट, पुलिस चौकी बमरौली, सहसों चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाईपास, नवाबगंज बाईपास, मलाक हरहर चौराहा, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, गौहनिया घूरपुर, 40 नंबर गुमटी।
कहां-कहां है रूट डायवर्जन

- दिल्ली/कानपुर से वाराणसी जाने वाले भारी वाहन फतेहपुर के बक्सर मोड़ (शुक्ला ढाबा के पास) बक्सर गंगापुल चंद्रिका देवी मंदिर बक्सर गंगापुल लालगंज (रायबरेली) गुरुबक्शगंज ढकिया चौराहा, लालगंज अझारा प्रतापगढ़, भोपियामऊ, रानीगंज, मुंगराबादशाहपुर, मछली शहर, जौनपुर जलालपुर, फूलपुर, बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ से वाया रिंग रोड वाराणसी जाएंगे। वापसी का भी यही मार्ग होगा।

- फतेहपुर से बांदा व रीवां जाने वाले भारी वाहन चौड़गरा चौराहा से बिंदकी, बंधवा तिराहा, ललौली, चिल्ला होते हुए बांदा की ओर वाहन भेजे जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

- लखनऊ/रायबरेली/प्रतापगढ़ से वाराणसी जाने वाले भारी वाहन फतेहपुर से डलमऊ, रायबरेली से ऊंचाहार, सलोन, लालगंज प्रतापगढ़, भूपियामऊ चौराहा, रानीगंज, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर होते हुए वाराणसी जाएंगे। वापसी मार्ग भी यही रहेगा।

- कौशांबी से वाराणसी जाने वाले भारी वाहन कोखराज-नवाबगंज बाईपास सोरांव बाईपास, हंडिया बाईपास, औराई वाराणसी में प्रवेश करेंगे।

- लखनऊ से मछली शहर जाने वाले भारी वाहन मुंशीगंज सलोन रोड रायबरेली, लालगंज अझारा प्रतापगढ़, रानीगंज, मुंगराबादशाहपुर मछली शहर जाएंगे। वापसी का मार्ग भी यही होगा।

- ऊंचाहार रायबरेली से वाराणसी जाने वाले भारी वाहन फतेहपुर, सलोन, लालगंज (प्रतापगढ़), भूपियामऊ चौराहा, रानीगंज, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर होते हुए वाराणसी की तरफ जाएंगे। वापसी मार्ग भी यही होगा।

- रीवा से फतेहपुर जाने वाले भारी वाहन नारीबारी से बांये मुड़कर शंकरगढ़, मऊ, कर्वी, बांदा से बिंदकी फतेहपुर की तरफ जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
कहां वाहन पार्क करें, किधर से जाएं संगम

प्रतापगढ़, कौशांबी मार्ग से आने वाले स्नानार्थी

- प्लाट नंबर 17 पार्किंग में श्रद्धालु वाहनों को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट व संगम रामघाट पर स्नान के लिए जा सकेगें।

- गल्ला मंडी पार्किंग में श्रद्धालु वाहनों को पार्क कर पैदल काली द्वितीय मार्ग से बेणी बांध, मोरी रैंप द्वारा किला घाट मार्ग पहुंचकर संगम मोरी घाट, संगम शिवाला घाट पर पहुंच कर स्नान कर सकेंगे।

- नागवासुकि पार्किंग में श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि, संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे।

जौनपुर/वाराणसी मार्ग से आने वाले स्नानार्थी

- ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि मार्ग द्वारा पांटून पुल नंबर चार व पांच पश्चिमी के मध्य बने संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें।

- महुआबाग पार्किंग में स्नानार्थी वाहनों को पार्क कर पैदल जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा संगम लोवर मार्ग-त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बाएं मुड़कर संगम लोवर मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग-लोवर संगम मार्ग से दाहिने अक्षयवट मार्ग द्वारा संगम ऐरावत घाट पहुंचकर स्नान कर सकेंगें।

- सोहम आश्रम पार्किंग में स्नानार्थी वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रंट झूंसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पुल नंबर एक के दक्षिण बने संगम ऐरावत स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे।

मीरजापुर-रीवा मार्ग से आने वाले स्नानार्थी

- देवरख कछार पार्किंग में स्नानार्थी वाहनों को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैंप मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें।

- गंजिया पार्किंग में स्नानार्थी वाहनों को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारी बाबा आश्रम के सामने से अरैल बांध रोड पहुंच कर अरैल रैंप द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चक्रमाधव घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें।

- नव प्रयागम् पर्किंग में स्नानार्थी वाहनों को पार्क कर पैदल नवप्रयागम् अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड पर पहुंचकर नव प्रयागम् रैंप द्वारा संकटमोचन मार्ग से अरैल संगम घाट, चकमाश्रय संगम घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें।
नो व्हीकल जोन होगा माघ मेला

मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के मद्देनजर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने संगम आएंगे, जिसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने माघ मेला क्षेत्र में 17 जनवरी से यातायात प्रतिबंधित कर दिया है। यानी माघ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, जो दोनों स्नान पर्व के समाप्त होने के बाद जब तक भीड़ कम नहीं होती, तब तक जारी रहेगा।
निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन करें पार्क

इस दौरान निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज पांडेय ने बताया कि पांटून पुलों पर आवागमन के लिए एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सीओ प्रयागवाल मनोज सिंह ने बताया कि परेड से झूंसी की तरफ जाने के लिए पांटून पुल तीन, पांच व सात से श्रद्धालु आगे बढ़ेंगे। झूंसी से परेड की तरफ आने के लिए पांटून पुल चार व छह रहेंगे। विपरीत दिशा में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। पांटून पुल एक व दो आपातकालीन स्थितियों के लिए रिजर्व रखा गया है। उन्होंने बताया कि संगम नोज पर किसी भी प्रकार की पार्किंग नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- माघ में मौनी के महास्नान को संगम नगरी में उमड़ी भीड़, मुख्य पर्व का स्नान 18 जनवरी को है, शुभ मुहूर्त भी जान लें

यह भी पढ़ें- आडंबर और दिखावा से दूर कौन हैं फटीचर बाबा? जो माघ मेला में श्रद्धालुओं पर लुटा रहे राम नाम की पूंजी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463024

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com